देहरादून: राजधानी के ब्रह्मपुरी की रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा की समस्या को ETV-भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसका न सिर्फ असर देखने को मिला है, बल्कि राज्यमंत्री रेखा आर्य ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात भी की. साथ ही राज्यमंत्री रेखा आर्य ने महिला सशक्तिकरण विभाग को नया सचिव और डायरेक्टर मिलने के बाद ही रेखा को नौकरी देने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, देहरादून की एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण विभाग में इसी साल फरवरी में नौकरी दी थी. लेकिन नौकरी के मात्र साढ़े 7 महीने बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने राज्यमंत्री रेखा आर्य से मदद की गुहार लगा रही है.
ये भी पढ़ें: युवक को ₹90 का पिज्जा 10 हजार का पड़ा, पुलिस में तहरीर देकर मदद की लगाई गुहार
वहीं, ETV-भारत से बातचीत के दौरान एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा ने बताया कि राज्यमंत्री रेखा आर्य से मुलाकात हुई है और उन्होंने, महिला सशक्तिकरण विभाग में नए सचिव और निदेशक की नियुक्त होने के बाद समायोजन करने का आश्वासन दिया है. साथ ही मंत्री के उपनल में रजिस्ट्रेशन करने को भी कहा है, ताकि जल्द उनके किसी विभाग में नियुक्ति दी जा सकें.
ये भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में 3 कोरोना मरीजों की मौत, पुलिस ने चलाया जन जागरुकता अभियान
उधर राज्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि महिला सशक्तिकरण विभाग के सचिव और निदेशक द्वारा बात न माने जाने की वजह से एसिड अटैक सर्वाइवर रेखा समेत 380 लोगों की नौकरी चली गई है. लेकिन जैसे ही विभाग को नए सचिव और निदेशक मिल जाते हैं, उसके बाद रेखा समेत 380 लोगों को नियुक्त दे दी जाएगी.