ऋषिकेश: दो समस्याओं के समाधान को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे शिवाजी नगर के निवासियों की 16 दिन बाद भी जनप्रतिनिधियों ने सुध नहीं ली है. वहीं राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल धरना स्थल पर पहुंचकर शिवाजी नगर के निवासियों की परेशानियों को सुना. इस मौके पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि मामले में जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर जल्दी ही समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी.
पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
फिलहाल डामरीकरण का कार्य तो शुरू हो गया है, लेकिन बाकी की 2 मांगों पर अभी तक कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान देने को तैयार नहीं है. वहीं राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने जल्दी ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन जब तक कार्रवाई शुरू नहीं होती तब तक धरना और क्रमिक अनशन चलता रहेगा. राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि मामले में जनप्रतिनिधियों से वार्ता कर जल्दी ही समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की जाएगी.