डोईवाला: गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री यतीश्वरानंद ने डोईवाला पहुंच कर शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यमंत्री ने मिल प्रशासन के ठेकेदार को जल्द से जल्द गन्ने की खोई को हटाने के निर्देश दिए. वहीं, गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री यतीश्वरानंद ने कर्मचारियों की समस्या का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जल्द खोई की समस्या का समाधान करना चाहिए.
गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की समस्याों को दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में घाटे में चल रही चीनी मिलों की समीक्षा की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि किस वजह से सरकारी चीनी मिल घाटे में जा रही है? जबकि प्राइवेट चीनी मिल प्रॉफिट में चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि धाम में 4G सेवा की शुरुआत, सीएम ने वर्चुअली किया शुभारंभ
वहीं, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल का कहना है कि कुछ दिनों पहले मंत्री से शुगर मिल में उड़ रही खोई की समस्या के समाधान के लिए मुलाकात की थी, जिसके बाद गन्ना राज्यमंत्री ने तुरंत मौके पर जाकर उस समस्या को परखा और मिल प्रशासन से बात कर जल्द इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया.