देहरादून: कृषि व उद्यान मंत्री गणेश जोशी (Agriculture and Horticulture Minister Ganesh Joshi) ने आज कृषि व उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अब अधिकारियों को फील्ड विजिट करना जरूरी होगा. जिसमें 20 दिन ऑफिस तो 10 दिन फील्ड में रहना जरूरी होगा.
उत्तराखंड में कृषि विभाग किसानों की आय दोगुनी करना उनके उत्पाद को दोगुना करना और राज्य की आर्थिकी को मजबूत करना प्रमुख लक्ष्य है. इसी लक्ष्य को पाने के लिए विभाग के मंत्री (uttarakhand cabinet minister) गणेश जोशी ने आज समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 को मिलेट्स इयर मनाने की बात कही है. ऐसे में प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पाने के लिए उत्तराखंड राज्य काम करने लगा है.
पढ़ें-अखाड़ा परिषद बना रहा है 'भारत के अग्निवीर' फिल्म, गणेश जोशी ने रिलीज किया पोस्टर
जोशी ने कहा कि राज्य में मंडुवा, झंगोरा और रामदाना पर विभाग फोकस कर रहा है, उसका उत्पादन दोगुना हो सके उसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभागीय मंत्री ने कहा कि राज्य में गार्डन को हॉर्टिकल्चर के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यहां पर आने वाले सैलानियों को उसका दीदार पर्यटक स्थल के रूप में कराया जा सके. साथ ही राज्य में विभाग का लक्ष्य है कि 2025 में किसानों की उत्पादन क्षमता दोगुनी हो सके, उसके लिए अभी से ही बेहतर दिशा में काम करने की जरूरत है.
पूरे महीने काम तो फिर साप्ताहिक अवकाश कब?: कृषि व उद्यान मंत्री गणेश जोशी अफसरों से 20 दिन दफ्तर में और बाकी 10 दिन फील्ड में जाने को कहा है. एक महीना 30 या 31 दिन का होता है. मंत्री जी जोश में ये आदेश तो दे गए हैं लेकिन ऐसे में अधिकारी असमंजस में हैं कि जब पूरे महीने वो काम करेंगे तो फिर साप्ताहिक अवकाश कब लेंगे.