ETV Bharat / state

देहरादून: आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मंत्री धन सिंह रावत, दिखे सख्त

शनिवार को राज्यमंत्री धन सिंह रावत सचिववालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र कोविड-19 का औचक निरीक्षण किए. इस दौरान प्रवासी उत्तराखंडियों के पंजीकरण और उन्हें घर पहुंचाने की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

etv bharat
मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : May 9, 2020, 8:35 PM IST

देहरादून: राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र कोविड-19 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के पंजीकरण और उन्हें घर पहुंचाने की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

शनिवार को सचिवालय आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा सरकार प्रत्येक प्रवासी उत्तराखंडियों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. लिहाजा प्रत्येक राज्य में फंसे हर व्यक्ति को घर पहुंचाने की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया

निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी देश के कई राज्यों में फंसे है. उन्हें हर हाल में घर पहुंचाने के लिए सरकार ने बसों की पर्याप्त व्यवस्था की है. साथ ही कहा कि प्रवासियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे और उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

इस दौरान मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आपदा विभाग के राज्य नोडल अधिकारी सचिव शैलेश बगोली, एसडीआरएफ के डीजी संजय गुंज्याल, डीआईजी-पीएसी राजीव स्वरूप, एसपी सीबीसीआईडी धीरेंद्र गुंज्याल, कमान्डेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट साहित अन्य अधिकारियों को विचार विमर्श कर निर्देशित किया.

देहरादून: राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र कोविड-19 का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों के पंजीकरण और उन्हें घर पहुंचाने की तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

शनिवार को सचिवालय आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कंट्रोल रूम की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा सरकार प्रत्येक प्रवासी उत्तराखंडियों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. लिहाजा प्रत्येक राज्य में फंसे हर व्यक्ति को घर पहुंचाने की कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया

निरीक्षण के दौरान सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी देश के कई राज्यों में फंसे है. उन्हें हर हाल में घर पहुंचाने के लिए सरकार ने बसों की पर्याप्त व्यवस्था की है. साथ ही कहा कि प्रवासियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देंगे और उन्हें उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाया जाए.

इस दौरान मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आपदा विभाग के राज्य नोडल अधिकारी सचिव शैलेश बगोली, एसडीआरएफ के डीजी संजय गुंज्याल, डीआईजी-पीएसी राजीव स्वरूप, एसपी सीबीसीआईडी धीरेंद्र गुंज्याल, कमान्डेंट एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट साहित अन्य अधिकारियों को विचार विमर्श कर निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.