ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत का रेड अलर्ट, मौसम विभाग की 15 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी - रेड अलर्ट

उत्तराखंड में आफत की बारिश जमकर बरस रही है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश भर में अगले पांच दिनों तक रेड अलर्ट (भारी से अत्यंत भारी बारिश) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी होने के बाद आपदा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को सावधानी बरतने के साथ ही अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं.

uttarakhand red
uttarakhand red
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 9:20 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं. पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाओं में इजाफा हुआ है. मैदानी इलाकों में जलस्तर बढ़ने से नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. मैदानी इलाकों में कई जगह जलभराव की समस्याएं भी उत्पन्न हो चुकी है. खास बात ये है कि मौसम विभाग ने आगामी 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह आपदा कंट्रोल रूम में आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रदेश के हालातों पर ब्रीफिंग की और ब्रीफिंग के बाद मीडिया को जानकारी दी.

रंजीत सिन्हा ने बताया कि आगामी 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब आगामी कुछ दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं. रंजीत सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारियों से बातचीत की गई है. जहां पर सड़के बंद हैं, वहां लोगों को वैकल्पिक मार्गों के जरिए भेजा जा रहा है. यदि कोई इमरजेंसी है तो उसे प्रशिक्षित लोगों की निगरानी में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि धारचूला में रेस्क्यू फोर्स को डिप्लॉय किया जा रहा है.

uttarakhand
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी किए गए निर्देश में सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही तमाम सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन का सिलसिला भी लगातार जारी है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Due to continuous rains in Dharchula - the border areas of ​​Pithoragarh district - the water level of Kali river is increasing. Due to the rising water level, a house built on the banks of the river was washed away. Dharchula administration had already got… pic.twitter.com/JiLmAz6Voz

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

आपदा विभाग ने जिलों को जारी किया निर्देश

  • प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाए.
  • किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए.
  • आपदा प्रबंधन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे.
  • NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बंद होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे.
  • समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने बाधित क्षेत्रों में बने रहेंगे.
  • समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे.
  • इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे.
  • अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे.
  • उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाए.
  • विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए.
  • असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति ना दी जाए.
  • नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए.
  • नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों और कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए.
  • जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आत्म जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे.
  • समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे.
    ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक सभी जगह से नुकसान की खबरें आ रही हैं. पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाओं में इजाफा हुआ है. मैदानी इलाकों में जलस्तर बढ़ने से नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. मैदानी इलाकों में कई जगह जलभराव की समस्याएं भी उत्पन्न हो चुकी है. खास बात ये है कि मौसम विभाग ने आगामी 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया है. मंगलवार सुबह आपदा कंट्रोल रूम में आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रदेश के हालातों पर ब्रीफिंग की और ब्रीफिंग के बाद मीडिया को जानकारी दी.

रंजीत सिन्हा ने बताया कि आगामी 15 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अब आगामी कुछ दिन बेहद चुनौती भरे हो सकते हैं. रंजीत सिन्हा ने बताया कि उनके द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारियों से बातचीत की गई है. जहां पर सड़के बंद हैं, वहां लोगों को वैकल्पिक मार्गों के जरिए भेजा जा रहा है. यदि कोई इमरजेंसी है तो उसे प्रशिक्षित लोगों की निगरानी में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि धारचूला में रेस्क्यू फोर्स को डिप्लॉय किया जा रहा है.

uttarakhand
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

उधर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी किए गए निर्देश में सभी जिलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही तमाम सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आलम यह है कि तमाम सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन का सिलसिला भी लगातार जारी है.

  • #WATCH | Uttarakhand | Due to continuous rains in Dharchula - the border areas of ​​Pithoragarh district - the water level of Kali river is increasing. Due to the rising water level, a house built on the banks of the river was washed away. Dharchula administration had already got… pic.twitter.com/JiLmAz6Voz

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: उत्तरकाशी में मलबे की चपेट में आए तीन वाहन, एक महिला समेत चार लोगों की मौत, छह घायल, सीएम धामी ने जताया दुख

आपदा विभाग ने जिलों को जारी किया निर्देश

  • प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाए.
  • किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए.
  • आपदा प्रबंधन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी और विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे.
  • NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बंद होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे.
  • समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने बाधित क्षेत्रों में बने रहेंगे.
  • समस्त चौकी/थाने भी आपदा संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे.
  • इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे.
  • अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हेलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे.
  • उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाए.
  • विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाए.
  • असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति ना दी जाए.
  • नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए.
  • नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों और कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए.
  • जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आत्म जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे.
  • समस्त संबंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे.
    ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत, भारी बारिश से जुमा मोटरपुल बहा, टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से दुकानें कराई खाली
Last Updated : Jul 11, 2023, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.