देहरादून: उत्तराखंड में जाते-जाते भी मॉनसून जमकर बरस रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 17 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. वहीं आज 14 सितंबर की बात जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के छह जिलों नैनीताल, देहरादून, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में यानी 14 सितंबर सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बागेश्वर जिले में 22.4 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 409 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में बीते 24 घंटे में 10 मिमी बारिश हुई, जो नार्मल से 51 मिमी ज्यादा है.
देहरादून जिले के बात की जाए तो यहां 11.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 70 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी सामान्य से ज्यादा बारिश नहीं हुई है. कुछ जिलों में कल 13 सितंबर को बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी है.
पढ़ें- अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा केदारनाथ हाईवे, बारिश के बाद मलबा न हटने से जाम ही जाम
आगामी कुछ दिनों उत्तराखंड में मौसम सामान्य रहेगा, मौसम विभाग को ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी 17 सितंबर तक प्रदेश में बारिश को अलर्ट जारी कर रखा है. बात दें कि अगस्त महीने में हुई बारिश ने उत्तराखंड में जमकर तबाही मचाई थी. इस बारिश से उत्तराखंड को करीब एक हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.
उत्तराखंड सरकार भी पूरी तरह से मौसम साफ होने का इंतजार कर रही है. मौमस साफ होते ही टूटी हुई सड़कों की मरमम्त का काम शुरू किया जाएगा और उत्तराखंड को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास किए जाएंगे. हालांकि बीते कुछ सालों के मुकाबले इस साल मॉनसून ने उत्तराखंड में ज्यादा तबाही मचाई है.