देहरादून: चारधाम के यात्रियों के लिए ये खबर महत्वपूर्ण है. जहां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे शबाब में हैं, वहीं मौसम का मिजाल तल्ख बना हुआ है, जिससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. क्योंकि बदरीनाथ धाम में बारिश और केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने 28 यानी आज और 29 अप्रैल को बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही 30 अप्रैल और 1 मई को 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
-
Uttarakhand | The Meteorological Department has issued 'Yellow' alert for rainfall, hail/lightning & snowfall on April 28 and 29 and 'Orange' alert on April 30 and May 1, tweets Uttarakhand Police. pic.twitter.com/raMD8II3IT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttarakhand | The Meteorological Department has issued 'Yellow' alert for rainfall, hail/lightning & snowfall on April 28 and 29 and 'Orange' alert on April 30 and May 1, tweets Uttarakhand Police. pic.twitter.com/raMD8II3IT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2023Uttarakhand | The Meteorological Department has issued 'Yellow' alert for rainfall, hail/lightning & snowfall on April 28 and 29 and 'Orange' alert on April 30 and May 1, tweets Uttarakhand Police. pic.twitter.com/raMD8II3IT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 28, 2023
गौर हो कि बीते दिन बदरीनाथ धाम में बदरा जमकर बरसे और वहीं केदारनाथ में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि सुबह पल-पल मौसम करवट बदल रहा है और आसमान में बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं. जिससे यात्रियों को मौसम की जानकारी लेकर आगे की यात्रा पर निकलने की अपील की जा रही है. वहीं मौसम के मिजाज को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम को देखते हुए चारधाम यात्री एक सप्ताह के लिए अपनी यात्रा को टाल सकते हैं.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शौचालयों की कमी से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से बोले- सुविधा बढ़ा दो, यात्रा मत रोको
मयूर दीक्षित ने आगे कहा कि यदि यात्रियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है तो उन्हें तत्काल ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी. साथ ही कहा कि मौसम के तल्ख मिजाज को देखते हुए दोपहर के एक बजे बाद यात्रियों को गौरीकुंड बैरियर से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज और कल बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने 30 अप्रैल और 1 मई को 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. बता दें कि जहां सरकार यात्रियों को हर सुविधा मुहैया कराने के दावे कर रही है, वहीं यात्रियों को केदारनाथ मार्ग पर शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था ना होने से परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.