देहरादून: पिछले कई दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में बीते एक सप्ताह से लगातार तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के कुछ पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इससे मैदानी जनपदों के तापमान में भी कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में जहां हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में भी आज दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं राजधानी में भी मौसम साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही, कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही हल्की वर्षा की भी संभावना है.
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के तापमान में इजाफा होने के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है. राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की उम्मीद है.
पढें- आंबेडकर जयंती पर BJP का 'मेरी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती' संकल्प
वहीं पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में आज अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री तक रहेगा.