देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून सीजन चल रहा है, लेकिन अभीतक औसतन कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, मानसून सीजन में प्रदेश में कितनी बरिश हुई है, इसका सटीक आंकड़ा मौसम विभाग के पास उपलब्ध नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो कई स्थानों पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और ऑटोमेटिक रेन गेज के खराबी के चलते डाटा उपलब्ध नहीं हो पाए हैं. जिसकी वजह से बारिश का सटीक आकलन करना कठिन हो रहा है.
दरअसल, राज्य में 45 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और ऑटोमेटिक रेन गेज बीते लंबे समय से खराब पडे़ हुए हैं. जिसके चलते मौसम विभाग को बारिश का सटीक आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक औसतन 379 बारिश मिमी हुई है, जबकि 580 मिमी औसतन बारिश होनी चाहिए थी. इस बार करीब 36 फीसदी बारिश कम हुई है.
ये भी पढे़ंः उत्तराखंडः इन जिलों में भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में खेती के लिए मॉनसून की बारिश काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में बारिश का कम होना किसानों के लिए भी चिंता का विषय है. ऐसे में बारिश और मौसम का सही आकलन करने के लिए 107 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन लगाए गए हैं. इनमें से कुछ राज्य सरकार, तो कुछ मौसम विभाग ने लगाए हैं. साथ ही 28 जगहों पर ऑटोमेटिक रेन गेज भी लगाए गए हैं, लेकिन मौसम विभाग को इनमें से 90 के आंकडे़ ही मिल पा रहे हैं.
वहीं, मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और ऑटोमेटिक रेन गेज की खराबी की सूचना राज्य सरकार को दे दी गई है. बीते कई दिनों में दूसरी जगहों में भी खराबी आई है. ऐसे में ऐसी जगहों से सटीक आंकड़ा मिलने में दिक्कत हो रही है. हालांकि, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक बारिश औसतन कम हुई है.