देहरादून: उत्तराखंड में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. भारी बारिश से जहां एक ओर नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे कई संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे हैं. जिस हटाने के लिए जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से मार्ग खोलने में बाधा उत्पन्न हो रही है.
-
10,11,12 को हुई भारी बारिश के बाद चारों धाम के जो रास्ते बंद हुए थे वो अब खुल गए हैं। मगर मौसम विभाग द्वारा 16,17 को रेड अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर देहरादून, टिहरी और हरिद्वार क्षेत्र में है। जो भी यात्री यात्रा करें, वो सावधानी के साथ यात्रा करें: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार,… pic.twitter.com/l4wyLKfLuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">10,11,12 को हुई भारी बारिश के बाद चारों धाम के जो रास्ते बंद हुए थे वो अब खुल गए हैं। मगर मौसम विभाग द्वारा 16,17 को रेड अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर देहरादून, टिहरी और हरिद्वार क्षेत्र में है। जो भी यात्री यात्रा करें, वो सावधानी के साथ यात्रा करें: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार,… pic.twitter.com/l4wyLKfLuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 202310,11,12 को हुई भारी बारिश के बाद चारों धाम के जो रास्ते बंद हुए थे वो अब खुल गए हैं। मगर मौसम विभाग द्वारा 16,17 को रेड अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर देहरादून, टिहरी और हरिद्वार क्षेत्र में है। जो भी यात्री यात्रा करें, वो सावधानी के साथ यात्रा करें: उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार,… pic.twitter.com/l4wyLKfLuX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 10,11,12 तारीख को हुई भारी बारिश के बाद चार धाम के जो रास्ते बंद हुए थे, वो अब खुल गए हैं. वहीं मौसम विभाग द्वारा 16,17 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर देहरादून, टिहरी और हरिद्वार क्षेत्र के लिए जारी किया गया है. जो भी यात्री यात्रा पर जाएं, वो सावधानी के साथ यात्रा करें.
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 15.07.2023 pic.twitter.com/wAfgpxqqMG
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 15.07.2023 pic.twitter.com/wAfgpxqqMG
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 15, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 15.07.2023 pic.twitter.com/wAfgpxqqMG
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 15, 2023
वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में गरज के साथ भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है. जिसको लेकर मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुबाबिक 17 जुलाई को प्रदेश के जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट पर रखा गया है. लेकिन अन्य जिलों के लिए ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी थोड़ा कम हो जाएगी. लेकिन प्रदेश के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से भारी बारिश के आसार हैं. वहीं आगामी 19 तारीख से बारिश से थोड़ी राहत मिलने जा रही है.
गौर हो कि प्रदेश में बदरा लोगों पर आफत बनकर टूट रहे हैं. लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही कई पुल नदी के तेज बहाव में धराशायी हो गए हैं. जिससे लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहीं रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए लोगों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है. जिससे लोगों का काफी समय लग रहा है. बता दें कि प्रदेश में कमोवेश एक जैसी स्थित बनी हुई है, आपदा राहत बचाव कार्य में शासन-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. वहीं बीते दिन मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए जलभराव से लोगों को दो-चार होना पड़ा.