देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 21 और 22 अगस्त तक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो आज 19 अगस्त और कल 20 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश की एक्टिविटी कम ही देखने को मिलेगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जो पूर्वानुमान जारी किया गया है, उसके मुताबिक 20 अगस्त को उत्तराखंड के कुछ जिलों में जैसे देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं, जबकि 21 अगस्त को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में 21 अगस्त को भारी से भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी तरह हरिद्वार, पिथौरागढ़, चमोली और टिहरी जिलों को भी मौसम विभाग ने अलर्ट पर रखा है.
पढ़ें- उत्तराखंड में कुदरत का कहर, चमोली जिले में फटा बादल, थराली में जल प्रलय देख सहमे लोग
-
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 19.08.2023 pic.twitter.com/g2qvIIrWCv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Forecast/warning for Uttarakhand issued on 19.08.2023 pic.twitter.com/g2qvIIrWCv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 19, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 19.08.2023 pic.twitter.com/g2qvIIrWCv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 19, 2023Forecast/warning for Uttarakhand issued on 19.08.2023 pic.twitter.com/g2qvIIrWCv
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 19, 2023
हालांकि, 20 अगस्त को हरिद्वार और उधमसिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. यहां पर मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की एक्टिविटी बनी रहेगी, लेकिन 23 अगस्त को प्रदेश में बारिश की लाइट टू मॉडरेट एक्टिविटी रहने की संभावना है.
मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 25 अगस्त को भी प्रदेश का मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. मौसम विभाग ने 25 अगस्त के बाद बारिश की एक्टिविटी कम होने की संभावना जताई है.