ETV Bharat / state

दीपावली पर व्यापारियों को मिली 'संजीवनी', बाजार में लौटी रौनक

कोरोना में पिछले लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहे स्थानीय व्यापारियों के लिए दीपावली का पर्व काफी शुभ रहा है. रोशनी के त्योहार ने व्यापारियों के चेहरे भी रोशन कर दिए हैं.

diwali
दीपावली
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:56 PM IST

देहरादून: कोरोना संकटकाल में पिछले लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहे स्थानीय व्यापारियों के लिए दीपावली का पर्व काफी शुभ रहा है. बात चाहे स्थानीय कपड़ा व्यापारियों की हो या सर्राफा व्यापारियों की, सभी दीपावली पर हुई बंपर सेल को कोरोना काल से उबरने के लिए संजीवनी मान रहे हैं.

दीपावली में हुई बिक्री ने बाजार को दिया नया जीवन.

ईटीवी भारत से बात करते हुए दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि दीपावली पर इस बार लोगों ने कपड़ों की पिछले साल से भी ज्यादा खरीददारी की है. देहरादून शहर में दीपावली पर कपड़ों का 5 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ है. इसकी एक बहुत बड़ी वजह शादी सीजन का शुरू होना भी है. ऐसे में स्थानीय कपड़ा व्यापारी दीपावली पर हुई कपड़ों की बंपर सेल से बहुत खुश हैं.

दूसरी ओर सर्राफा व्यापारियों को भी दीपावली में ग्राहकों से काफी अच्छा रेस्पॉंस मिला है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में लोगों ने आभूषणों की खरीददारी इस बार कुछ कम जरूर की, लेकिन इसके बावजूद दून के सर्राफा बाजार में 60-70 फीसदी तक आभूषणों और अन्य सोने-चांदी से बने गिफ्ट आइटम्स की बिक्री हुई है.

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे- फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन इत्यादि की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई है. दून में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी 60 से 70% की बिक्री देखने को मिली है. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री में कुछ कमी आने का एक बहुत बड़ा कारण ऑनलाइन मार्केट माना जा रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय व्यापारी काफी संतुष्ट हैं क्योंकि कोरोना संकटकाल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री काफी नीचे चली गई थी.

पढ़ें: हल्द्वानी: वन अनुसंधान केंद्र में स्वचालित मौसम संयंत्र स्थापित

इसके अलावा बात ड्राई फ्रूट्स मार्केट जैसे काजू-बादाम, अखरोट, पिस्ता आदि की करें तो दीपावली पर इस बार ड्राई फ्रूट्स की काफी अच्छी खासी बिक्री देखने को मिली है. दीपावली के मौके पर इस बार बाजार में स्थिति कुछ यह रही कि राजधानी के चेतन बाजार में ड्राई फ्रूट्स की कमी हो गई.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: मारपीट के मामले में तीनों दोषियों को 6-6 महीने की सजा

कुल मिलाकर देखें तो देहरादून के स्थानीय व्यापारी दीपावली में हुई सामानों की बिक्री से काफी संतुष्ट हैं. वो इसे अपने लिए संजीवनी मान रहे हैं. उन्हें लगता है कि अब धीरे-धीरे उनका व्यापार एक बार फिर पटरी पर लौटने लगेगा.

देहरादून: कोरोना संकटकाल में पिछले लंबे समय से मंदी के दौर से गुजर रहे स्थानीय व्यापारियों के लिए दीपावली का पर्व काफी शुभ रहा है. बात चाहे स्थानीय कपड़ा व्यापारियों की हो या सर्राफा व्यापारियों की, सभी दीपावली पर हुई बंपर सेल को कोरोना काल से उबरने के लिए संजीवनी मान रहे हैं.

दीपावली में हुई बिक्री ने बाजार को दिया नया जीवन.

ईटीवी भारत से बात करते हुए दून व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने बताया कि दीपावली पर इस बार लोगों ने कपड़ों की पिछले साल से भी ज्यादा खरीददारी की है. देहरादून शहर में दीपावली पर कपड़ों का 5 करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ है. इसकी एक बहुत बड़ी वजह शादी सीजन का शुरू होना भी है. ऐसे में स्थानीय कपड़ा व्यापारी दीपावली पर हुई कपड़ों की बंपर सेल से बहुत खुश हैं.

दूसरी ओर सर्राफा व्यापारियों को भी दीपावली में ग्राहकों से काफी अच्छा रेस्पॉंस मिला है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में लोगों ने आभूषणों की खरीददारी इस बार कुछ कम जरूर की, लेकिन इसके बावजूद दून के सर्राफा बाजार में 60-70 फीसदी तक आभूषणों और अन्य सोने-चांदी से बने गिफ्ट आइटम्स की बिक्री हुई है.

वहीं, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे- फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन इत्यादि की बिक्री भी धड़ल्ले से हुई है. दून में इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी 60 से 70% की बिक्री देखने को मिली है. दरअसल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री में कुछ कमी आने का एक बहुत बड़ा कारण ऑनलाइन मार्केट माना जा रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय व्यापारी काफी संतुष्ट हैं क्योंकि कोरोना संकटकाल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की बिक्री काफी नीचे चली गई थी.

पढ़ें: हल्द्वानी: वन अनुसंधान केंद्र में स्वचालित मौसम संयंत्र स्थापित

इसके अलावा बात ड्राई फ्रूट्स मार्केट जैसे काजू-बादाम, अखरोट, पिस्ता आदि की करें तो दीपावली पर इस बार ड्राई फ्रूट्स की काफी अच्छी खासी बिक्री देखने को मिली है. दीपावली के मौके पर इस बार बाजार में स्थिति कुछ यह रही कि राजधानी के चेतन बाजार में ड्राई फ्रूट्स की कमी हो गई.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग: मारपीट के मामले में तीनों दोषियों को 6-6 महीने की सजा

कुल मिलाकर देखें तो देहरादून के स्थानीय व्यापारी दीपावली में हुई सामानों की बिक्री से काफी संतुष्ट हैं. वो इसे अपने लिए संजीवनी मान रहे हैं. उन्हें लगता है कि अब धीरे-धीरे उनका व्यापार एक बार फिर पटरी पर लौटने लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.