ऋषिकेश: अटल आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने वाले कुछ लोगों को कई प्रकार की समस्याएं आ रही थीं. इस वजह से ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में योजना से जुड़ी बारीकियों को बताया गया.
उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना के कार्ड अब आसानी से बन सकेंगे. विभाग ने कार्ड बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया है. अब केवल आधार कार्ड के साथ कोई भी आईडी प्रूफ लगा कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: कार्य मंत्रणा बैठक में तय हुआ एजेंडा, आरक्षण को 10 साल बढ़ाए जाने का आएगा प्रस्ताव
नगर निगम के सभागार में विभाग के चेयरमैन दलिप कोटिया, निदेशक डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने मेयर अनिता ममगाईं और पार्षदों को सरलीकरण की जानकारी दी. मेयर ने बताया कि मंगलवार से निगम परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए काउंटर भी खोला जाएगा. वहीं, इसके माध्यम से उन सभी गरीब असहाय लोगों को आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी दी गई.