मसूरी: छावनी परिषद में यातायात की समस्या, सड़क चौड़ीकरण, पार्किंग निर्माण आदि को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं से निपटने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए.
इस दौरान छावनी परिषद क्षेत्र में सड़कों के बीच बिजली के खंभों को हटाने के लिए एसडीएम वरुण चौधरी ने एसडीओ विद्युत विभाग को निर्देश दिए. सीईओ अभिषेक राठौर ने कहा कि छावनी में यातायात को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. वहीं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हवा घरों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं. अभिषेक राठौर ने कहा कि पार्किंग को लेकर छावनी परिषद में जगह चिह्नित की जा रही है. जल्द इन जगहों पर पार्किंग बनने के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी.
यह भी पढ़ें-या पूरा होगा स्थायी राजधानी का ख्वाब?, त्रिवेंद्र सरकार ने फिर छोड़ा शिगूफा
वहीं मसूरी पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि छावनी और पालिका परिषद को संयुक्त रूप से कार्य करने की जरूरत है. यातायात की समस्या से निपटने में पालिका प्रशासन छावनी परिषद की हर संभव मदद करेगा. बैठक में मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ,सीईओ छावनी परिषद अभिषेक राठौर, पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, आईटीएम लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस ठाकुर आदि मौजूद रहे.