देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (Uttarakhand Assembly Election-2022) से पहले हरीश रावत की नाराजगी सामने आना कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत ने जिस तरह से ट्विटर (Harish Rawat Twitter) के जरिए अपनी बात कही, उसकी धमक अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है. जिसको लेकर कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया. दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं की हाईकमान से बैठक हो चुकी है.
हरीश रावत (Harish Rawat) को मनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व सक्रिय हो गया है. दरअसल, उत्तराखंड काग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने पार्टी से नाराजगी जाहिर की थी. जिस बीच कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड के तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली तलब किया. राहुल गांधी के साथ हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंदियाल, प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव आदि की बैठक बुलाई गई. जिसमें बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की गई.
पढ़ें: हरीश रावत ने ट्वीट के सवाल पर गुनगुनाया गीत, 'कदम-कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा'
हरीश रावत का पोस्ट: बुधवार को हरीश रावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. इन ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान पर उंगली उठाई थी. वहीं हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ बगावत को लेकर जब हरीश रावत से सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था और सिर्फ इतना कहा था कि समय आने पर सब कुछ साझा किया जाएगा. वहीं हरीश रावत के बागी तेवरों से कांग्रेस हाईकमान भी असजह दिख रही है. इसी वजह से हरीश रावत समेत उत्तराखंड कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है.