देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में प्रस्तावित नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को लेकर कवायत तेज हो गई है. शुक्रवार को गेल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार देहरादून और ऋषिकेश के लिए नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट और सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की जानकारी मुख्यमंत्री को दी.
मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को लेकर हुई बातचीत के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि देहरादून हरिद्वार और ऋषिकेश के शहर के साथ ही आसपास के गांव को भी इस प्रोजेक्ट का पूरी तरह से लाभ मिले. मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट के तहत रोजगार सृजन के अवसर भी तलाशने को भी कहा. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट की समीक्षा हर तीन माह में करने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनकर तैयार हुआ पुल, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर जवानों को मिलेगी मदद
बता दें कि नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट से आम लोगों को खासा फायदा होगा. साथ ही सीएनजी स्टेशनों की स्थापना से CNG वाहनों की संख्या बढ़ेगी और देहरादून और हरिद्वार के साथ आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सीएम को बताया कि हरिद्वार-ऋषिकेश-देहरादून पाइपलाइन प्रोजेक्ट के तहत 1500 करोड़ रुपए की लागत से 3,00000 पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे. साथ ही 50 सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के जरिए खासतौर पर ऋषिकेश, डोइवाला, विकासनगर, देहरादून, चकराता, कालसी और ट्यूनीशिया लाभान्वित होंगे जबकि हरिद्वार को भी इसका सीधा-सीधा लाभ होगा.