देहरादून : प्लास्टिक ओर पॉलिथीन को शहर से मुक्त करने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं, शनिवार को मेयर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेजों से आए प्रतिनिधिमंडल ने निगम को इस संबंध में कई सुझाव दिए.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव LIVE UPDATE: उत्तराखंड के 30 विकासखंडों में शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि आने वाले समय में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंध को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से 50 किमी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिसमें स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनावः गांव तक जाने के लिए नहीं था रास्ता, नदी के तेज बहाव को पार कर पहुंची पोलिंग पार्टी
गौरतलब है कि मामले में पहले भी मेयर की अध्यक्षता में विधायकों के साथ बैठक आयोजित हो चुकी है. जिसमें सभी विधायकों ने मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें-आज का दिन है आपके क्षेत्र के लिए खास, मतदान स्थल पर जाने से पहले ध्यान रखें ये जरुरी बातें
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि शहर के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों, मुख्य रूप से ग्राफिक एरा, डीआईडी और उत्तरांचल यूनिवर्सिटी जैसे बड़े कॉलेजों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शहर को साफ सुथरा रखने के लिए सुझाव दिए हैं.
यह भी पढ़ें-निगम के 2000 कर्मियों पर लटकी वसूली की तलवार, सरकार से राहत की उम्मीद
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि बैठक में 50 किलोमीटर की मानव श्रृंखला को लेकर चर्चा हुई. साथ ही वर्तमान में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण पर भी विचार विमर्श किया गया.