मसूरी: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भट्टा गांव की चिकित्सा अधिकारी निधी गुरुंग ने ग्रामीणों को कोविड वैक्सीन को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों को भ्रामक बातों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगाई और वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. इससे उन्हें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है.
चिकित्सा अधिकारी निधी गुरुंग ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद वो सही महसूस कर रही हैं. उन्होंने सभी लोगों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगाने के लिए आगे आने की अपील की. वैक्सीन आने के बावजूद कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सभी लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी रखने की बात कही.
पढ़ें: मिशन 2022 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, बूथ स्तर पर मजबूत होगी पार्टी
इस मौके पर भाजपा प्रदेश सह संयोजक प्रदेश कार्यालय आधुनिक राकेश रावत ने डॉक्टर निधी गुरुंग से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने सभी से कोविड वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.