ETV Bharat / state

होली में अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए अलर्ट पर रहेंगे डॉक्टर, हेमा सक्सेना इमरजेंसी हेड नियुक्त - Uttarakhand Health Department

होली के दौरान मारपीट की घटना और हादसों में घायल लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. जिसे देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है.

medical college hospital
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 11:20 AM IST

देहरादून: होली के दौरान मारपीट की घटना और हादसों में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दून अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

होली पर गंभीर चोट लगे मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, उसके लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल बुलाया जा सकता है. होली पर्व पर दुर्घटना से घायल होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है.

पढ़ें-गुलाल, पिचकारी, मुखौटों से सजा होली का बाजार, जमकर चल रही है खरीदारी, महंगाई से थोड़ा रंग हुआ फीका

अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी दून मेडिकल कॉलेज ने होली को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार ऑर्थोपेडिक, सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ ऑन कॉल रहेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी ओटी भी तैयार रहेगी, ताकि होली के दिन हेड इंजरी, चोट लगने वाले मरीजों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि होली को देखते हुए ओटी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: होली के दौरान मारपीट की घटना और हादसों में घायल लोगों को तत्काल इलाज मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. दून अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल की इमरजेंसी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

होली पर गंभीर चोट लगे मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो, उसके लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी चिकित्सकों को सतर्क रहने को कहा गया है. किसी भी समय जरूरत पड़ने पर उनको अस्पताल बुलाया जा सकता है. होली पर्व पर दुर्घटना से घायल होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर हेमा सक्सेना को इमरजेंसी हेड नियुक्त किया है.

पढ़ें-गुलाल, पिचकारी, मुखौटों से सजा होली का बाजार, जमकर चल रही है खरीदारी, महंगाई से थोड़ा रंग हुआ फीका

अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी दून मेडिकल कॉलेज ने होली को देखते हुए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार ऑर्थोपेडिक, सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ ऑन कॉल रहेंगे. यदि जरूरत पड़ी तो इमरजेंसी ओटी भी तैयार रहेगी, ताकि होली के दिन हेड इंजरी, चोट लगने वाले मरीजों का इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि होली को देखते हुए ओटी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.