ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी ने कराई फजीहत, जानें पूरा मामला

बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक और सतपाल महाराज की ओर से जारी किए गए बयान में पर्यटन कारोबारियों को दी जाने वाली सहायता राशि में गड़बड़झाला देखा गया है. मंत्रिमंडल ने पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपए का पैकेज जारी किया. सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया प्रभारी द्वारा जारी किए गए बयान में यह राहत पैकेज 40 करोड़ 84 लाख पहुंच गया.

Dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 4:10 PM IST

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जहां बीते दिन चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर दिए गए बयान के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. तो वहीं, कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी भी महाराज की फजीहत कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से जारी किए गए बयान में पर्यटन कारोबारियों को दी जाने वाली सहायता राशि में गड़बड़झाला देखा गया है.

दरअसल, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपए का पैकेज जारी किया. जिससे पर्यटन कारोबारियों के तमाम वर्ग के लोगों को सहायता राशि मुहैया कराई जा सके. हालांकि, कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया प्रभारी द्वारा जारी किए गए बयान में यह राहत पैकेज 40 करोड़ 84 लाख पहुंच गया. ऐसे में दो अलग-अलग आंकड़ों से पर्यटन कारोबारियों में भ्रम की स्थिति बन गई.

DEHRADUN
सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रस्ताव

ये भी पढ़ेंः पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

हालांकि, इस कन्फ्यूजन के बीच जब ईटीवी भारत ने कैबिनेट के प्रस्ताव पर गौर किया तो पता चला कि पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने सिर्फ 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपये का ही राहत पैकेज जारी किया है.

DEHRADUN
सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रस्ताव

किस मद में कितना पैकेज

  • मंत्रिमंडल ने पर्यटन कारोबारियों के लिए 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपये का राहत पैकेज जारी है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया प्रभारी द्वारा जारी बयान के राहत पैकेज को जोड़ने पर 40 करोड़ 84 लाख रुपए आ रहा है.
  • मंत्रिमंडल ने 352 टूर ऑपरेटरों के लिए 35 लाख 20 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में टूर ऑपरेटरों के लिए 3 करोड़ 52 लाख रुपये जारी किए गए हैं.
  • मंत्रिमंडल ने 303 एडवेंचर टूर ऑपरेटरों के लिए 30 लाख 30 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में एडवेंचर टूर ऑपरेटरों के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.
  • मंत्रिमंडल ने 631 राफ्टिंग गाइडों के लिए 63 लाख 10 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में टूर ऑपरेटरों के लिए 6 करोड़ 31 लाख रुपये जारी किया गया है.
  • मंत्रीमंडल ने करीब 50 हजार लोगों के लिए 25 करोड़ रुपये की राहत पैकेज जारी किया है. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 25 करोड़ रुपये का ही जिक्र है.
  • मंत्रिमंडल ने होम स्टे योजना के तहत लोने के ब्याज की प्रतिपूर्ति के लिए 2 करोड़ जारी किया है. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 2 करोड़ रुपये का ही जिक्र है.
  • मंत्रिमंडल ने लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क में छूट प्रदान की है. जिसके लिए 6 लाख व्यय होगा. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 6 लाख व्यय का जिक्र है.
  • मंत्रीमंडल ने पंजीकृत राफ्टिंग, एयरोस्पोर्ट्स के लाइसेंस नवीनीकरण में छूट प्रदान किया है, जिसके लिए 65 लाख रुपये व्यय होगा. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 65 लाख रुपये व्यय का जिक्र है.

देहरादूनः कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जहां बीते दिन चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर दिए गए बयान के बाद से ही विवादों में घिरे हुए हैं. तो वहीं, कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी भी महाराज की फजीहत कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से जारी किए गए बयान में पर्यटन कारोबारियों को दी जाने वाली सहायता राशि में गड़बड़झाला देखा गया है.

दरअसल, बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रिमंडल ने पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपए का पैकेज जारी किया. जिससे पर्यटन कारोबारियों के तमाम वर्ग के लोगों को सहायता राशि मुहैया कराई जा सके. हालांकि, कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया प्रभारी द्वारा जारी किए गए बयान में यह राहत पैकेज 40 करोड़ 84 लाख पहुंच गया. ऐसे में दो अलग-अलग आंकड़ों से पर्यटन कारोबारियों में भ्रम की स्थिति बन गई.

DEHRADUN
सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रस्ताव

ये भी पढ़ेंः पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान

हालांकि, इस कन्फ्यूजन के बीच जब ईटीवी भारत ने कैबिनेट के प्रस्ताव पर गौर किया तो पता चला कि पर्यटन कारोबारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने सिर्फ 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपये का ही राहत पैकेज जारी किया है.

DEHRADUN
सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रस्ताव

किस मद में कितना पैकेज

  • मंत्रिमंडल ने पर्यटन कारोबारियों के लिए 28 करोड़ 99 लाख 6 हजार रुपये का राहत पैकेज जारी है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया प्रभारी द्वारा जारी बयान के राहत पैकेज को जोड़ने पर 40 करोड़ 84 लाख रुपए आ रहा है.
  • मंत्रिमंडल ने 352 टूर ऑपरेटरों के लिए 35 लाख 20 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में टूर ऑपरेटरों के लिए 3 करोड़ 52 लाख रुपये जारी किए गए हैं.
  • मंत्रिमंडल ने 303 एडवेंचर टूर ऑपरेटरों के लिए 30 लाख 30 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में एडवेंचर टूर ऑपरेटरों के लिए 3 करोड़ 30 लाख रुपये जारी कर दिए हैं.
  • मंत्रिमंडल ने 631 राफ्टिंग गाइडों के लिए 63 लाख 10 हजार का पैकेज दिया है. वहीं सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में टूर ऑपरेटरों के लिए 6 करोड़ 31 लाख रुपये जारी किया गया है.
  • मंत्रीमंडल ने करीब 50 हजार लोगों के लिए 25 करोड़ रुपये की राहत पैकेज जारी किया है. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 25 करोड़ रुपये का ही जिक्र है.
  • मंत्रिमंडल ने होम स्टे योजना के तहत लोने के ब्याज की प्रतिपूर्ति के लिए 2 करोड़ जारी किया है. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 2 करोड़ रुपये का ही जिक्र है.
  • मंत्रिमंडल ने लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क में छूट प्रदान की है. जिसके लिए 6 लाख व्यय होगा. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 6 लाख व्यय का जिक्र है.
  • मंत्रीमंडल ने पंजीकृत राफ्टिंग, एयरोस्पोर्ट्स के लाइसेंस नवीनीकरण में छूट प्रदान किया है, जिसके लिए 65 लाख रुपये व्यय होगा. इसी तरह सतपाल महाराज की ओर से जारी बयान में इस मद के लिए 65 लाख रुपये व्यय का जिक्र है.
Last Updated : Jun 10, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.