ऋषिकेशः उच्च न्यायालय के आदेशानुसार एमडीडीए ने अवैध निर्माणें के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पशुलोक विस्थापित आम बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन दो बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया गया है.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके अंतर्गत आम बाग स्थित बहुमंजिला इमारतों को सील किया गया है. वहीं आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंःइंदिरा गांधी का उत्तराखंड से था गहरा लगाव, इस वजह से अक्सर आती थीं देहरादून
वहीं, सीलिंग का आदेश 6 भवनों के लिए हुआ था. जिसमें से भरत विहार स्थित तीन निर्माणाधीन भवन स्वामियों ने कमिश्नर से सीलिंग पर स्टे ले लिया है. उधर तिलक रोड स्थित एक निर्माणाधीन इमारत के स्वामी ने नियमों के विपरीत बने इमारत के क्षेत्र को 10 दिन का समय देते हुए स्वयं तोड़ने के लिए लिखित में समय मांगा है.