देहरादून: एमडीडीए वीसी रणवीर सिंह चौहान ने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूंठा को सस्पेंड कर दिया. सूंठा के खिलाफ पिछले काफी समय से शिकायतें आ रही थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
जानकारी के मुताबिक, सूंठा ने नक्शा पास करने वाले सॉफ्टवेयर पर खुद असीमित अधिकार ले लिए थे. जिसके लिए वो अधिकृत नहीं थे. एमडीडीए में नक्शा पास करने का सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा रही कंपनी सीएसआईआईटी ओर से भी कुछ दिन पहले बीसी रणवीर सिंह चौहान को इस पूरे प्रकरण की शिकायत की गई थी. जिसमें कंपनी ने कहा था कि सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर होने के नाते सूंठा सिर्फ टेक्निकल सपोर्ट देने के लिए ही अधिकृत हैं, लेकिन उन्होंने खुद का सुपर एडमिन अकाउंट बनाया है. जिससे उनके पास किसी भी नक्शे को अधिकृत करने या उसे हटाने का अधिकार आ गया, जबकि यह अधिकार सिर्फ एमडीडीए वीसी का होता है.
इस पूरे मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए एमडीडीए वीसी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल उनकी ओर से सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूंठा को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच ज्वाइंट सेक्रेट्री हरी गिरी को सौंपी गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर सूंठा के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.