ETV Bharat / state

Mussoorie Illegal Construction: MDDA ने अवैध निर्माण किया सीज, दी चेतावनी

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 8:32 AM IST

लाख चेतावनी के बावजूद लोग मसूरी में अवैध निर्माण से बाज नहीं आ रहे हैं. अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ऐसे लोगों पर सख्ती कर रहा है. एमडीडीए के संयुक्त सचिव शैलेंद्र नेगी के आदेश पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. भट्ठा स्टेट पर नियमों का उल्लंघन कर हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है.

Mussoorie Illegal Construction
मसूरी अवैध निर्माण

मसूरी: मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. जिससे अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मसूरी में शुक्रवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देशों के बाद मसूरी झड़ीपानी रोड पर भट्ठा स्टेट में नंद भट्ट द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया गया.

अवैध निर्माण किया सीज: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. अवैध रूप से किए गए बड़े भवन के निर्माण को सीज किया गया. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर पूर्व में कई अवैध निर्माण के चालान किए गए हैं. वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) मसूरी न्यायालय में सुनवाई के बाद सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करके कई लोग निर्माण कर रहे हैं. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से अपने निर्माण का नक्शा नियम अनुसार पास कराकर निर्माण कराएं. इस मौके पर जेई मनवीर पंवार, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय नेगी और भारी पुलिस बल मौजूद था.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Water Crisis: मसूरी झील से पानी सप्लाई की तो होगी कार्रवाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर

शौचालय निर्माण रोकने का सभासद ने किया विरोध: सभासद गीता कुमाईं ने मसूरी नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचालय का कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा रोके जाने का विरोध किया. इस मौके पर सभासद गीता कुमाईं और क्षेत्रीय जनता के द्वारा शौचालय के निर्माण पर रोक लगाए जाने को लेकर हंगामा किया गया. जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम को बिना कार्रवाई कर बैरंग लौटना पड़ा.

सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि मसूरी बडोनी चौक के पास तार गली में पूर्व में शौचालय की खराब हालत को देखते हुए ध्वस्त किया गया था. नगर पालिका परिषद के द्वारा शौचालय को बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव बोर्ड में पास कर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दिए गए हैं. परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा शौचालय को अवैध बताते हुए उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई करने की बात की जा रही थी. इसका उनके द्वारा विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि बडोनी चौक व्यस्ततम चौक है. यहा पर शौचालय की व्यवस्था होना जरूरी है.

गीता कुमाऊं ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं शौचालय बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रहे हैं. जिससे कि आसपास गंदगी ना हो. नगर पालिका द्वारा बडोनी चौक के आसपास की जनता के आग्रह पर पूर्व में शौचालय की जगह शौचालय बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी हाल में शौचालय निर्माण के कार्य को नहीं रुकने दिया जाएगा. अगर काम रोका गया तो जनता के साथ भारी विरोध किया जाएगा.

एसडीएम की हरी झंडी के बाद विरोध समाप्त: वहीं शुक्रवार देर शाम मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सभासद गीता कुमाईं के बीच हुई वार्ता के बाद बडोनी चौक तार गली में शौचालय बनाये जाने को लेकर सहमति बन गई. जिसके बाद गीता कुमाईं ने एसडीएम मसूरी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शौचालय का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

मसूरी: मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जा रही है. जिससे अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मसूरी में शुक्रवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देशों के बाद मसूरी झड़ीपानी रोड पर भट्ठा स्टेट में नंद भट्ट द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सीज किया गया.

अवैध निर्माण किया सीज: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. अवैध रूप से किए गए बड़े भवन के निर्माण को सीज किया गया. अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसको लेकर पूर्व में कई अवैध निर्माण के चालान किए गए हैं. वहीं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एसडीएम (Sub Divisional Magistrate) मसूरी न्यायालय में सुनवाई के बाद सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करके कई लोग निर्माण कर रहे हैं. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से अपने निर्माण का नक्शा नियम अनुसार पास कराकर निर्माण कराएं. इस मौके पर जेई मनवीर पंवार, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय नेगी और भारी पुलिस बल मौजूद था.
ये भी पढ़ें: Mussoorie Water Crisis: मसूरी झील से पानी सप्लाई की तो होगी कार्रवाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर

शौचालय निर्माण रोकने का सभासद ने किया विरोध: सभासद गीता कुमाईं ने मसूरी नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचालय का कार्य मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा रोके जाने का विरोध किया. इस मौके पर सभासद गीता कुमाईं और क्षेत्रीय जनता के द्वारा शौचालय के निर्माण पर रोक लगाए जाने को लेकर हंगामा किया गया. जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम को बिना कार्रवाई कर बैरंग लौटना पड़ा.

सभासद गीता कुमाईं ने कहा कि मसूरी बडोनी चौक के पास तार गली में पूर्व में शौचालय की खराब हालत को देखते हुए ध्वस्त किया गया था. नगर पालिका परिषद के द्वारा शौचालय को बनाये जाने को लेकर प्रस्ताव बोर्ड में पास कर ठेकेदार को वर्क ऑर्डर दिए गए हैं. परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा शौचालय को अवैध बताते हुए उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई करने की बात की जा रही थी. इसका उनके द्वारा विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि बडोनी चौक व्यस्ततम चौक है. यहा पर शौचालय की व्यवस्था होना जरूरी है.

गीता कुमाऊं ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं शौचालय बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रहे हैं. जिससे कि आसपास गंदगी ना हो. नगर पालिका द्वारा बडोनी चौक के आसपास की जनता के आग्रह पर पूर्व में शौचालय की जगह शौचालय बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी हाल में शौचालय निर्माण के कार्य को नहीं रुकने दिया जाएगा. अगर काम रोका गया तो जनता के साथ भारी विरोध किया जाएगा.

एसडीएम की हरी झंडी के बाद विरोध समाप्त: वहीं शुक्रवार देर शाम मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सभासद गीता कुमाईं के बीच हुई वार्ता के बाद बडोनी चौक तार गली में शौचालय बनाये जाने को लेकर सहमति बन गई. जिसके बाद गीता कुमाईं ने एसडीएम मसूरी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शौचालय का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी.

Last Updated : Feb 18, 2023, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.