देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के भाई सचिन उपाध्याय पर एसएम हॉस्पिटैलिटी को अनियमित रूप से बनाए जाने का आरोप लगा है. जिसपर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष रनवीर सिंह चौहान के आदेश पर इसे सील कर दिया गया है. वहीं, एमडीडीए अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.
बता दें कि, डब्लूआईसी रेस्टोरेंट एवं क्लब को नक्शे के अनुरूप न बनाए जाने पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष रनवीर सिंह चौहान के आदेश के बाद सील कर दिया गया है. एमडीडीए अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रहा है. डब्लूआइसी क्लब के प्रबंधन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती क्लब का निर्माण एमडीडीए द्वारा पास किए गए नक्शे के अनुरूप करना है.
पढ़ें- देहरादून: कैंट बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले स्कूलों में तैनात 45 शिक्षकों की सेवाएं होगी समाप्त
एमडीडीए के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत आने पर एमडीडीए के नक्शे के अनुरूप नहीं बनाए जाने को लेकर डब्लूआइसी क्लब को सील किया गया है. साथ ही प्रबंधन को कहा गया है कि एमडीडीए द्वारा स्वीकृत नक्शे के अनुरूप जब तक निर्माण नहीं किया जाता तब तक क्लब सील रहेगा.