ऋषिकेशः विस्थापित आमबाग में नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ एमडीडीए एक बार फिर एक्शन में आया है. इसी कड़ी में एमडीडीए की टीम ने नियमों को ताक पर रखकर बन रही एक बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है. साथ ही दोबारा निर्माण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
दरअसल, गुरुवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ऋषिकेश के आमबाग पहुंची. इस दौरान एसडीएम सौरभ असवाल की मौजूदगी में अधिकारियों ने मुकेश जैन की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया. अवैध निर्माण पर इस कार्रवाई से आसपास के क्षेत्र में भी हड़कंप मचा रहा. सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा ने बताया कि निर्माण से संबंधित मामला प्राधिकरण में विचाराधीन है. नक्शा से संबंधित पुख्ता दस्तावेज पेश नहीं करने पर प्राधिकरण ने सीलिंग की यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि भवन स्वामी को सील से छेड़छाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः MDDA ने अवैध निर्माण पर नहीं की कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे लोग, खुद रुकवाया काम
बता दें कि विस्थापित जन कल्याण समन्वय समिति काफी वक्त से क्षेत्र में नियम विरूद्ध बन रही बहुमंजिला इमारतों के निर्माण पर रोक की मांग उठा रहा है. कई दफा समिति के सदस्य प्राधिकरण के आशुतोष नगर स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी कर चुका है. वहीं, प्राधिकरण महज चार महीने के आमबाग में आधा दर्जन से ज्यादा निर्माणाधीन इमारतों को सील कर चुका है. इसके अलावा लोग ऋषिकेश में अवैध निर्माण को काफी परेशान हैं. बकायदा, अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं.