मसूरी: एमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर ईई अतुल गुप्ता की टीम ने चार बड़े अनाधिकृत रूप से बनाए गए भवनों को सील किया. टीम ने इंदर सिंह अपर मॉल रोड, हरीश एवं रविंद्र बुरांसखंडा टिहरी चंबा रोड और गंभीर पंवार बुरांसखंडा टिहरी चंबा रोड, सरफराज खान बुरांसखंडा टिहरी चंबा रोड पर किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की.
मसूरी में अवैध निर्माण पर सख्ती: मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यहां किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्राधिकरण की ओर से निर्माण को लेकर नियम बनाए गए हैं. इसी नियम के अनुरूप लोगों को निर्माण कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि पिछले दिनों कई लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया है. जिनकी सुनवाई करने पर सभी निर्माण कार्य अवैध पाए गए. जिन पर कार्रवाई करते हुए सीलिंग के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः Mussoorie Water Crisis: NGT की रोक के बाद 322 होटलों को PCB का नोटिस, सुप्रीम कोर्ट जाएगा एसोसिएशन
प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप: उन्होंने कहा कि उनकी ओर से मसूरी के समस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जा रहा है. जिन लोगों ने अवैध खनन और निर्माण किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम नेगी ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती और पर्यावरण के लिए जानी जाती है. ऐसे में मसूरी की खूबसूरती और पर्यावरण को संरक्षित किए जाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है. वहीं, एमडीडीए के इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा रहा.