देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. वहीं कोरोना वॉरियर्स मुस्तैदी से देहरादून को साफ-सफाई करने में जुटे हुए हैं. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के लिए तमाम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि साफ-सफाई अभियान लगातार जारी रहे.
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कोरोना फाइटर्स के रूप में काम कर रहे नगर निगम कर्मचारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्हें दस लाख रुपए का एकमुश्त सुरक्षा कवच दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सम्मान करने से नगर निगम कर्मचारियों और जनता में भी उत्साह का वातावरण होगा. वहीं नगर निगम कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों को मास्क समेत तमाम सुविधाएं दी गई हैं.
पढ़ें: कोरोना से मृत डॉक्टर को बेटों ने वीडियो कॉल से दी अंतिम विदाई
मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छोटे कर्मचारियों के लिए भी विशेष योजना बनाई है, जिससे कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. वहीं देहरादून के मलिन बस्तियों में रह रहे लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं के सवाल पर मेयर ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने तय किया है कि इन्हें जो भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा वह प्रशासन के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही गरीबों और असहाय लोगों को थानों-चौकियों में लिस्ट बनाकर उन्हें राशन वितरित किया जा रहा है.