देहरादून: डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण और बचाव को लेकर आज मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में 50 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ये बैठक हुई. दो चरणों में होने वाली बैठक के पहले चरण में 1 से 50 वार्ड तक के पार्षद मौजूद रहे. वार्ड 51 से 100 तक के पार्षदों की बैठक कल ली जाएगी. सभी पार्षदों से डेंगू से बचाव के लिए लिखित शिकायत करने का आग्रह किया गया. पार्षदों के सुझाव भी लिए गए.
बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा ने यह निर्णय लिया कि सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों की ऐसी जगह जहां गड्ढे हैं और उनमें पानी जमा होता है, उनकी सूची मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. जिससे उन गड्ढों को भरने और उनमें जमा पानी को निकालने के साथ नियमित रूप से दवा का छिड़काव करने की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा सके. मेयर ने कहा कि जो भी सुझाव आएंगे, उनकी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त करेंगे और जिन पार्षदों ने समस्या लिखकर दी है उसका समय रहते समाधान करेंगे.
यह भी पढ़ें: आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम
सभी पार्षद अपने-अपने वार्डों में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही बताएंगे कि घरों में रखे गमलों, कूलर, पुराने टायर, टिन के डिब्बे आदि में पानी इकट्ठा ना होने दें. कूलर आदि को धूप में सुखाएं और अन्य सामान को समय रहते हटवाएं. सभी पार्षद अपने वार्डों में लोगों को सूचना दें कि किसी के भी घर में गमलों और अन्य सामान में पानी जमा पाया जाता है तो नगर निगम उनके खिलाफ पांच सौ रुपए तक के चालान की कार्रवाई करेगा.