ETV Bharat / state

मल्टी स्टोरी पार्किंग को लेकर महापौर ने बंशीधर भगत से की मुलाकात - Municipal Corporation Mayor Anita Mamgain

ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की.

Mayor Anita Mamgain met Banshidhar Bhagat
Mayor Anita Mamgain met Banshidhar Bhagat
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 11:29 AM IST

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की. महापौर अनिता ममगाईं ने ऋषिकेश में पार्किंग की सुविधा न होने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को हो रहे भारी नुकसान की जानकारी मंत्री बंशीधर भगत को दी.

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जल्द ही शहरवासियों सहित यहां आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है. अपने अधिकांश चुनावी मुद्दों को धरातल पर उतारने के बाद नगर निगम महापौर ने अब शहर की इस सबसे बड़ी समस्या के निस्तारण के लिए फोकस बना लिया है. सूबे के शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान महापौर ने जहां नगर निगम अंतर्गत हुए विभिन्न प्रोजेक्ट की सिलसिलेवार उन्हें जानकारी दी, वहीं पार्किंग की समस्या को भी उनके सम्मुख रखा.

महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि वर्ष भर शहर में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों का आगमन बना रहता है. लेकिन यहां पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से वह शहर में रुकने के बजाय सीधे राम झूला, लक्ष्मण झूला सहित रिवर राफ्टिंग के लिए शिवपुरी क्षेत्र की और कूच कर जाते हैं. इस वजह से इसका लाभ शहर के व्यापारियों को नहीं मिल पाता है.

पढ़ें: हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि अगर चंद्रभागा पुल के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए, तो इससे शहर के बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसका लाभ शहर के व्यापारियों को भी निश्चित होगा. तमाम बातें गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात शहरी विकास मंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मुलाकात की. महापौर अनिता ममगाईं ने ऋषिकेश में पार्किंग की सुविधा न होने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को हो रहे भारी नुकसान की जानकारी मंत्री बंशीधर भगत को दी.

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जल्द ही शहरवासियों सहित यहां आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकती है. अपने अधिकांश चुनावी मुद्दों को धरातल पर उतारने के बाद नगर निगम महापौर ने अब शहर की इस सबसे बड़ी समस्या के निस्तारण के लिए फोकस बना लिया है. सूबे के शहरी विकास मंत्री से हुई मुलाकात के दौरान महापौर ने जहां नगर निगम अंतर्गत हुए विभिन्न प्रोजेक्ट की सिलसिलेवार उन्हें जानकारी दी, वहीं पार्किंग की समस्या को भी उनके सम्मुख रखा.

महापौर ने उन्हें अवगत कराया कि वर्ष भर शहर में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों का आगमन बना रहता है. लेकिन यहां पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से वह शहर में रुकने के बजाय सीधे राम झूला, लक्ष्मण झूला सहित रिवर राफ्टिंग के लिए शिवपुरी क्षेत्र की और कूच कर जाते हैं. इस वजह से इसका लाभ शहर के व्यापारियों को नहीं मिल पाता है.

पढ़ें: हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि अगर चंद्रभागा पुल के ऊपर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाए, तो इससे शहर के बाजारों में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने के साथ-साथ तीर्थाटन एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसका लाभ शहर के व्यापारियों को भी निश्चित होगा. तमाम बातें गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात शहरी विकास मंत्री ने उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.