ETV Bharat / state

ऋषिकेश: महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का लोकार्पण - महापौर अनीता ममगाईं

ऋषिकेश नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस पर पंद्रह लाख रुपये खर्च हुए हैं.

mayor-anita-mamgain
mayor-anita-mamgain
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:57 AM IST

ऋषिकेश: नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस पर पंद्रह लाख रुपये खर्च हुए हैं. महापौर अनीता ममगाईं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सूक्ष्म समारोह में इसका लोकार्पण किया.

इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुमानीवाला का नवनिर्मित शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे. सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा. शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और कर्मचारी ड्यूटी पर हमेशा तैनात रहेगा.

महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का लोकार्पण.

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 14वें वित्त आयोग की मदद व शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से 30 साल की मेंटीनेंस के एग्रीमेंट के साथ अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें कार्यदायी संस्था के साथ शौचालयों के रखरखाव का करार किया गया है.

पढ़ें: अधर में लटका उत्तरकाशी जिला अस्पताल का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मुंबई हुआ डायवर्ट

महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों का भी बहुमुखी विकास निगम प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था में बेहतरीन सुधार कराया गया है. दो अन्य हाईटेक शौचालयों का निर्माण कार्य भी गतिमान है. उन्हें भी जल्द जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ऋषिकेश: नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्र गुमानीवाला में हाईटेक शौचालय का निर्माण किया गया है. इस पर पंद्रह लाख रुपये खर्च हुए हैं. महापौर अनीता ममगाईं ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सूक्ष्म समारोह में इसका लोकार्पण किया.

इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुमानीवाला का नवनिर्मित शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है. इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे. सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा. शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और कर्मचारी ड्यूटी पर हमेशा तैनात रहेगा.

महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का लोकार्पण.

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 14वें वित्त आयोग की मदद व शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से 30 साल की मेंटीनेंस के एग्रीमेंट के साथ अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें कार्यदायी संस्था के साथ शौचालयों के रखरखाव का करार किया गया है.

पढ़ें: अधर में लटका उत्तरकाशी जिला अस्पताल का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, मुंबई हुआ डायवर्ट

महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ नगर निगम में जुड़े नए ग्रामीण क्षेत्रों का भी बहुमुखी विकास निगम प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था में बेहतरीन सुधार कराया गया है. दो अन्य हाईटेक शौचालयों का निर्माण कार्य भी गतिमान है. उन्हें भी जल्द जनता के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.