ऋषिकेशः उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का उद्घाटन महापौर अनीता ममगाईं (mayor anita mamgain) ने किया. इस मौके पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि नगर निगम के लिए ये गर्व की बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विकसित वेंंडिंग जोन गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में स्थापित किया गया है. इस योजना के जरिए सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित होंगे.
दरअसल, बुधवार को आईएसबीटी में उत्तर भारत के सबसे वृहद वेंडिंग जोन का महापौर अनीत ममगाईं ने शुभारंभ किया. महापौर ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित व्यापार चलाने के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है. स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विजन के साथ यह योजना तैयार की गई थी. योजना के तहत करीब 250 वेंडरों को तमाम आवश्यक सुविधाओं के साथ जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी मुहैया कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून संडे मार्केट मामले में HC में सुनवाई, कोर्ट ने नगर निगम को दिए जगह उपलब्ध कराने के निर्देश
व्यवसायियों के लिए बैंक से लोन की भी सुविधाः महापौर ने बताया कि वेंडिंग जोन (rishikesh vending zone) में अपने व्यवसाय चलाने वालों के लिए नगर निगम की ओर से बैंक से लोन की भी व्यवस्था मुहैया कराई गई है. करीब दस महीने पहले बोर्ड की बैठक में व्यवसायियों को खोखा आवंटित करने को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था. फरवरी में शहर के अलग-अलग स्थानों पर छह वेंडिंग जोन स्थापित करने पर सहमति बनीं थी. जिसमें एक वेंडिंग जोन बालाजी बगीचा के बाहर पहले ही वजूद में आ चुका है.
ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं (rishikesh nagar nigam mayor anita mamgain) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकल फोर वोकल योजना को साकार करने के लिए फेरी नीति के तहत शहर के अन्य क्षेत्रों में भी गरीब तबके के लोगों को निगम सुव्यवस्थित ढंग से व्यापार करने का मौका देगा. जिससे उनकी आर्थिकी में सुधार आ सके.