ETV Bharat / state

उत्तराखंड और मॉरीशस के बीच हुआ बड़ा समझौता, दी ये सौगात

author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:21 PM IST

मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने बताया कि भारत और यहां के धार्मिक स्थलों के प्रति मॉरीशस के लोगों की बड़ी आस्था है. चारधाम यात्रा से लौटे जगदीश गोवर्धन ने चार धाम यात्रा के अपने अहसास को अपने जीवन का सबसे बेहतर पल बताया.

सतपाल महाराज के साथ मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन

देहरादून: उत्तराखंड और मॉरीशस के संबंधों में और अधिक मिठास लाने के लिए नए-नए प्रयास किये जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा मॉरीशस से चारधाम आने वाले यात्रियों को इस बार तोहफा दिया गया है. वहीं उत्तराखंड से मॉरीशस जाने वालों को भी एक खास तोहफा दिया गया है. जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होगा.

उत्तराखंड और मॉरीशस के बीच हुआ बड़ा समझौता

भारतीय और मॉरीशस की संस्कृती में प्राचीन संबध बताते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत के हिन्दुओं और मॉरीशस के पूर्वज एक ही हैं. आज भी मॉरीशस में घर के बाहर भले ही अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोली जाती हों, लेकिन अपने घर के अंदर आज भी लोग भोजपुरी के साथ ही अन्य भारतीय भाषाएं बोलते हैं.

मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने बताया कि भारत और यहां के धार्मिक स्थलों के प्रति मॉरीशस के लोगों की बड़ी आस्था है. चारधाम यात्रा से लौटे जगदीश गोवर्धन ने चार धाम यात्रा के अपने अहसास को अपने जीवन का सबसे बेहतर पल बताया.

उन्होंने बताया कि मॉरीशस में भी हिन्दू धर्म से जुडे़ धार्मिक स्थल हैं. जिनमें सबसे खास गंगा तालाब को माना जाता है, जो उत्तराखंड की गंगा नदी की ही तरह पवित्र है. वहां भारत और उत्तराखंड से कई लोग घूमने आते हैं.

संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि मॉरीशस से चार-धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में ऑफ सीजन के दौरान 50 फीसद की छूट और सीजन में 30 फीसद की छूट दी जाएगी. वहीं आने वाले समय में जीएमवीएन की बसों में भी छूट देने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड से मॉरीशस जाने वाले लोगों को भी वहां इसी तरह से रियायत दी जायेगी.

देहरादून: उत्तराखंड और मॉरीशस के संबंधों में और अधिक मिठास लाने के लिए नए-नए प्रयास किये जा रहे हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा मॉरीशस से चारधाम आने वाले यात्रियों को इस बार तोहफा दिया गया है. वहीं उत्तराखंड से मॉरीशस जाने वालों को भी एक खास तोहफा दिया गया है. जिससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होगा.

उत्तराखंड और मॉरीशस के बीच हुआ बड़ा समझौता

भारतीय और मॉरीशस की संस्कृती में प्राचीन संबध बताते हुए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत के हिन्दुओं और मॉरीशस के पूर्वज एक ही हैं. आज भी मॉरीशस में घर के बाहर भले ही अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोली जाती हों, लेकिन अपने घर के अंदर आज भी लोग भोजपुरी के साथ ही अन्य भारतीय भाषाएं बोलते हैं.

मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने बताया कि भारत और यहां के धार्मिक स्थलों के प्रति मॉरीशस के लोगों की बड़ी आस्था है. चारधाम यात्रा से लौटे जगदीश गोवर्धन ने चार धाम यात्रा के अपने अहसास को अपने जीवन का सबसे बेहतर पल बताया.

उन्होंने बताया कि मॉरीशस में भी हिन्दू धर्म से जुडे़ धार्मिक स्थल हैं. जिनमें सबसे खास गंगा तालाब को माना जाता है, जो उत्तराखंड की गंगा नदी की ही तरह पवित्र है. वहां भारत और उत्तराखंड से कई लोग घूमने आते हैं.

संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि मॉरीशस से चार-धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के गेस्ट हाउस में ऑफ सीजन के दौरान 50 फीसद की छूट और सीजन में 30 फीसद की छूट दी जाएगी. वहीं आने वाले समय में जीएमवीएन की बसों में भी छूट देने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ ही उत्तराखंड से मॉरीशस जाने वाले लोगों को भी वहां इसी तरह से रियायत दी जायेगी.

Intro:उत्तराखंड और मॉरिशस के बीच गहराए रिश्ते, श्रद्धालुओं को मिलेगी छूट

Note- इस खबर की फीड FTP से (Uttrakhand and mauritius Relation) नाम से भेजी गई है।

एंकर- सोमवार को प्रर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मौरिशिस के उच्च आयुक्त जगदीश गोवर्धन ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तराखंड और मौरिशिस के प्राचीन संबधों को उजागर करते हुए दोनो जगहों को धार्मीक पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने मॉरीशस के उच्चायुक्त का स्वागत किया तो वहीं दोनों जगह के श्रद्धालुओं के लिए छूट का प्रवधान किया गया।





Body:वीओ- भारतीय संस्कृती और मौरिशस की संस्कृती में प्राचीन संबध बताते हुए प्रर्यटन मंंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि भारत के हिन्दुओं और मौरिशिस के लोगों के पुर्वज एक ही हैं और आज भी मौरिशस में घर के बाहर भले ही लोग अंग्रेजी और अन्य भाषाएं बोलते हैं लेकिन अपने घर के अंदर आज भी भोजपुरी को बोलते हैं। इसी तरह से मौरिशिस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने भारत देश में मौजूद उनकी आस्था से जुड़े स्थानों के बारे में कहा कि भारत देश और यहां के धार्मिक स्थलों के प्रति मौरिशिस के लोगों की बड़ी आस्था है। चार-धाम यात्रा से होकर लौटे जगदीश गोवर्धन ने चार-धाम यात्रा के अहसास को अपने जीवन का सबसे बेहतर अहसास बताते हुए कहा कि मौरिशस के लोगों के जीवन चार-धाम यात्रा से धन्य होता है और दोनो जगहों के सरकारो की ये कोशिस है कि इस धार्मिक संबध और प्रगाढ़ बनाया जाय जिसके लिए आज दोनो तरफ से एक अच्छी पहल की जा रही है। मौरिशिस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्धन ने बताया कि मौरिशस में भी हिन्दू धर्म से जुडे़ धार्मिक स्थल है जिसमें खास तौर से गंगा तालाब जो कि उत्तराखंड की गंगा नदी की ही तरह वहां पवित्र माना जाता है वहां पर भारत और उत्तराखंड से कई लोगो घूमने आते हैं।


संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में जानकारी दी गई कि मोरिशस से चार-धाम यात्रा पर आने वाले श्रधालुओं को जीएमवीएन के गेस्ट हाउसेस में ऑफ सीजन में 50% की छूट और सीजन में 30% की छूट दी जाएगी। वही आने वाले समय में जीएमवीएन की बसों में छूट देने पर विचार किया जा रहा है। तो वहीं बिल्कुल इसी तरह से उत्तराखंड से मौरिशस जाने वाले लोगों को भी वहां इसी तरह से रियायत दी जायेगी। 

बाइट- सतपाल महाराज, प्रर्यटन मंत्री उत्तराखंड
बाइट- जगदीश गोवर्धन, उच्चायुक्त मौरिशिस




Conclusion:
Last Updated : Jun 3, 2019, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.