ETV Bharat / state

मसूरी हाथी पांव मार्ग पर भारी भूस्खलन, दो घंटे बाद खुला रास्ता - मसूरी मौसम समाचार

हाथी पांव मार्ग (Mussoorie Hathipaon Road) कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास भारी भूस्खलन से बाधित हो गया. सड़क बंद होने की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग (Mussoorie Public Works Department) की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया.

Mussoorie Landslide
मसूरी हाथी पांव मार्ग पर भूस्खलन.
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 11:58 AM IST

मसूरी: हाथी पांव मार्ग (Mussoorie Hathipaon Road) कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास भारी भूस्खलन से बाधित हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क बंद होने की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग (Mussoorie Public Works Department) की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया. जिसके बाद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया.

बताया जा रहा है कि सुबह के समय अचानक मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर गिर गया. भारी भूस्खलन के कारण मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई थी. पहाड़ी की ऊपरी सड़क को भी खतरा हो गया है. वहीं नीचे की सड़क में मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग को बंद हो गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में आसमानी कहर, चमोली में नाले में एम्बुलेंस फंसी, मरीज की मौत

उन्होंने कहा कि दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क पर आए मलबे और पत्थरों को हटाया गया. जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया. वहीं दूसरी ओर मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. लोगों का कहना है कि बरसात के समय भूस्खलन से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं. कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है. परंतु जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

मसूरी: हाथी पांव मार्ग (Mussoorie Hathipaon Road) कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास भारी भूस्खलन से बाधित हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क बंद होने की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग (Mussoorie Public Works Department) की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया. जिसके बाद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया.

बताया जा रहा है कि सुबह के समय अचानक मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर गिर गया. भारी भूस्खलन के कारण मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई थी. पहाड़ी की ऊपरी सड़क को भी खतरा हो गया है. वहीं नीचे की सड़क में मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग को बंद हो गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में आसमानी कहर, चमोली में नाले में एम्बुलेंस फंसी, मरीज की मौत

उन्होंने कहा कि दो जेसीबी मशीन लगाकर सड़क पर आए मलबे और पत्थरों को हटाया गया. जिसके बाद यातायात को सुचारू किया गया. वहीं दूसरी ओर मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास भी लगातार भूस्खलन हो रहा है. लोगों का कहना है कि बरसात के समय भूस्खलन से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार द्वारा पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं. कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं हो पा रहा है. परंतु जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 6, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.