देहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्कुलर रोड स्थित डालनवाला में आज शाम एक विवाहित ने डिप्रेशन में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. स्कूल स्टाफ ने युवती को पंखे से नीचे उतार कर आनन-फानन में कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
28 साल की खुशबू गोस्वामी अपने पति दीपेन गोस्वामी के साथ सर्कुलर रोड डालनवाला में स्कूल मालिक की कोठी में रह रही थी. खुशबू कई दिन से डिप्रेशन में थी. दोपहर खाना खाकर दीपेन बाजार चला गया था. शाम को दीपेन को फोन से सूचना मिली की उसकी पत्नी खुशबू ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद दीपेन ने अपने स्कूल स्टाफ को फोन कर घर भेजा. जहां स्टाफ ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर खुशबू को पंखे से नीचे उतारा. जिसके बाद उसे आनन-फानन में कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने खुशबू को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- चिकनगुनिया वायरल संक्रमण, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
सीओ डालनवाला पल्लवी त्यागी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल का निरीक्षण करने पर कोई भी सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ. जिसके चलते खुशबू के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया.