ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंग: हसीन वादियों में सूर्यकांत-कृतिका ने थामा हाथ, आशीर्वाद देने पहुंचे दिग्गज

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:17 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 2:26 PM IST

पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हिम क्रीड़ा केंद्र औली एकाएक देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गया है. वजह बनी है एक शाही शादी. 200 करोड़ की ये शादी एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की है. साउथ अफ्रीका में बसे सहारनपुर निवासी गुप्ता परिवार ने देवभूमि की हसीन वादियों को इस रॉयल वेडिंग के लिये चुना. इसी कड़ी में 20 जून को गुप्ता बंधुओं में बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शाही शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ औली की हसीन वादियों में धूमधाम से की गई.

सूर्यकांत और कृतिका ने एक दूजे का थामा हाथ

देहरादून: आज गुरुवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की गई. इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से पूरे मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चारों तरफ स्विट्जरलैंड से मंगाए गए बेशकीमती और खूबसूरत फूल शादी में चार चांद लगा रहे थे.

सूर्यकांत और कृतिका ने एक दूजे का थामा हाथ

औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत गुप्ता का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. सुबह 9:30 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए, जिसमें सबसे पहले 9:30 पर घुड़ चढ़ाई की रस्म निभाई गई. उसके बाद सूर्यकांत गुप्ता और कृतिका का हल्दी हुआ. हल्दी के बाद गणेश पूजा, गो पूजा के साथ-साथ अग्नि पूजा और शादी के लिए बनाई गई बेदी की पूजा की गई. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंडितों के साथ-साथ रुड़की से आए हुए 11 पंडित और 7 स्थानीय आचार्यों ने वैवाहिक कार्यक्रमों को संपन्न करने में अपना योगदान दिया.

पढ़ें- औली में शाही शादी: बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की हाई प्रोफाइल शादी संपन्न

गुरुवार को 11 से 2 बजे तक सभी वैवाहिक कार्यक्रम पूरे किए गए. इस दौरान सूर्यकांत राजशाही पोशाक में नजर आए तो वहीं दुबई परिवार की बेटी कृतिका भी रंग-बिरंगे लहंगे और सोने के आभूषणों से सजी हुई नजर आईं. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए औली पहुंचे. आचार्य बालकृष्ण के साथ-साथ परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि, टेलीविजन कलाकार सुरभि और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी औली पहुंचे.

इस दौरान बालकृष्ण ने कहा कि औली बहुत ही सुंदर जगह है और अगर उत्तराखंड का विकास करना है तो यहां संस्कृति के साथ साथ पर्यटन स्थलों का भी विकास करना होगा. बालकृष्ण ने कहा कि गुप्ता बंधुओं द्वारा औली में की जा रही शादी से इस पर्यटन स्थल को नुकसान ही नहीं बल्कि बहुत फायदा होगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

पढे़ं- रॉयल शादी के फौरन बाद यहां सरकारी काम निपटाने पहुंचे अजय गुप्ता के बेटे-बहू

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि इस तरह के अच्छे कार्यों का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनका विरोध करने से क्षेत्र में प्रगति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि गुप्ता परिवार भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने जो औली में विवाह का आयोजन किया है, उससे सभी का लाभ ही होगा.

गुप्ता बंधुओं की इस शादी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे. हरीश रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा औली पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि गुप्ता बंधुओं के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं, इसलिए मैं शादी में शामिल होने आया हूं.

गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी ने कहा कि मेरे बेटे देवभूमि में आए हैं और मैंने अपने बेटों को भारत माता की सेवा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बेटों को हर समय अच्छा काम करने की सलाह दी है. जिससे देश का नाम रोशन हो सके.

इस शादी ने एक ओर जहां पर्यटन क्षेत्र में औली को बढ़ावा दिया है. वहीं शादी में विशेष तौर पर पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखा गया है. आज गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे की शादी संपन्न हुई है और 22 जून को छोटे बेटे की शादी संपन्न की जाएगी. जिसकी तैयारियां भी धूमधाम से चल रही हैं.

देहरादून: आज गुरुवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की गई. इस दौरान रंग-बिरंगे फूलों से पूरे मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चारों तरफ स्विट्जरलैंड से मंगाए गए बेशकीमती और खूबसूरत फूल शादी में चार चांद लगा रहे थे.

सूर्यकांत और कृतिका ने एक दूजे का थामा हाथ

औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे सूर्यकांत गुप्ता का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. सुबह 9:30 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए, जिसमें सबसे पहले 9:30 पर घुड़ चढ़ाई की रस्म निभाई गई. उसके बाद सूर्यकांत गुप्ता और कृतिका का हल्दी हुआ. हल्दी के बाद गणेश पूजा, गो पूजा के साथ-साथ अग्नि पूजा और शादी के लिए बनाई गई बेदी की पूजा की गई. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंडितों के साथ-साथ रुड़की से आए हुए 11 पंडित और 7 स्थानीय आचार्यों ने वैवाहिक कार्यक्रमों को संपन्न करने में अपना योगदान दिया.

पढ़ें- औली में शाही शादी: बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की हाई प्रोफाइल शादी संपन्न

गुरुवार को 11 से 2 बजे तक सभी वैवाहिक कार्यक्रम पूरे किए गए. इस दौरान सूर्यकांत राजशाही पोशाक में नजर आए तो वहीं दुबई परिवार की बेटी कृतिका भी रंग-बिरंगे लहंगे और सोने के आभूषणों से सजी हुई नजर आईं. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए औली पहुंचे. आचार्य बालकृष्ण के साथ-साथ परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि, टेलीविजन कलाकार सुरभि और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी औली पहुंचे.

इस दौरान बालकृष्ण ने कहा कि औली बहुत ही सुंदर जगह है और अगर उत्तराखंड का विकास करना है तो यहां संस्कृति के साथ साथ पर्यटन स्थलों का भी विकास करना होगा. बालकृष्ण ने कहा कि गुप्ता बंधुओं द्वारा औली में की जा रही शादी से इस पर्यटन स्थल को नुकसान ही नहीं बल्कि बहुत फायदा होगा. इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

पढे़ं- रॉयल शादी के फौरन बाद यहां सरकारी काम निपटाने पहुंचे अजय गुप्ता के बेटे-बहू

इस दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि इस तरह के अच्छे कार्यों का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इनका विरोध करने से क्षेत्र में प्रगति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि गुप्ता परिवार भी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और उन्होंने जो औली में विवाह का आयोजन किया है, उससे सभी का लाभ ही होगा.

गुप्ता बंधुओं की इस शादी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी पहुंचे. हरीश रावत देहरादून से हेलीकॉप्टर द्वारा औली पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि गुप्ता बंधुओं के साथ मेरे पारिवारिक संबंध हैं, इसलिए मैं शादी में शामिल होने आया हूं.

गुप्ता बंधुओं की माता अंगूरी देवी ने कहा कि मेरे बेटे देवभूमि में आए हैं और मैंने अपने बेटों को भारत माता की सेवा करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बेटों को हर समय अच्छा काम करने की सलाह दी है. जिससे देश का नाम रोशन हो सके.

इस शादी ने एक ओर जहां पर्यटन क्षेत्र में औली को बढ़ावा दिया है. वहीं शादी में विशेष तौर पर पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखा गया है. आज गुप्ता बंधुओं के बड़े बेटे की शादी संपन्न हुई है और 22 जून को छोटे बेटे की शादी संपन्न की जाएगी. जिसकी तैयारियां भी धूमधाम से चल रही हैं.

डे प्लान 

उधम सिंह नगर। राज्य के दो - दो केबिनेट मंत्रियो की  विधानसभा बाजपुर  क्षेत्र के ग्राम सरकरा में गड्ढों में तब्दील सड़क बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन रही हैं ।  सड़क पर  रोज दिक्कतों से भरा सफर कर परेशान । 
 
Last Updated : Jun 21, 2019, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.