ऋषिकेशः पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर ऋषिकेश में मैराथन का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से आयोजित इस मैराथन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दीपक सिंह प्रथम, मनमीत द्वितीय और विकास नेगी तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, सांत्वना पुरस्कार विकास नेगी, विजय सिंह और कार्तिक कुमार को मिला. इसके अलावा बालिका वर्ग में ममता, खुशी सैनी, श्रेया डिमरी, प्रतिभा पुंडीर, शालू निशांत और मंजू की हौसला अफजाई करते हुए ₹1100 के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दरअसल, मैराथन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हिमालयन इंस्टीट्यूट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना और नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया. नगर निगम प्रांगण से शुरू हुई इस लंबी दौड़ में शामिल हुए तमाम प्रतिभागी विभिन्न रूटों से होते हुए वापस निगम पहुंचे. जहां विजेता प्रतिभागियों समेत मैराथन पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जिसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरीः ऋषिकेश में खुला CNG पंप, हरक बोले- पर्यावरण कम होगा दूषित
मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय धस्माना ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के संदेश को लेकर मैराथन में शामिल हुए तमाम प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं. इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए सही मायनों में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जा सकता है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं (Anita Mamgain) ने कहा कि प्रतियोगिता जीतना नहीं, उसमें खेल भावना के साथ प्रतिभाग करना मायने रखता है.
ये भी पढ़ेंः जानिए मसूरी का नाम कैसे पड़ा, इस पौधे से है खास नाता, पौधरोपण कर संरक्षण करने को आगे आए लोग
कोरोनाकाल में पर्यावरण की अहमियत हुई महसूसः उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल ने हम सभी को यह अहसास दिलाया है कि सुरक्षित रहने के लिए स्वच्छ वातावरण कितना जरूरी है. महापौर ममगाईं ने कहा कि पर्यावरण को दूषित और प्रदूषित होने से बचाना हम सबका कर्तव्य है. उन्होंने मैराथन में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों समेत आयोजन में सहयोग करने वालों के साथ-साथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हिमालयन इंस्टिट्यूट के कुलपति डॉ विजय धस्माना का आभार भी जताया.