ETV Bharat / state

गुच्चूपानी पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, अभी नहीं चेते तो हो जाएगी बड़ी मुश्किल - देहरादून समाचार

बीते साल 2018 में मॉनसून सीजन के दौरान नदी किनारे बने पार्किंग स्थल के पुस्ते को नदी की धारा ने अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया था. जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है. वहीं, पर्यटक इसी पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं. ऐसे में पुस्ता टूटने पर जान-माल का खतरा बना हुआ है.

गुच्चुपानी
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 7:17 PM IST

देहरादूनः गर्मी का मौसम आते ही पर्यटक पहाड़ों और पिकनिक स्थल की ओर रुख करने लगते हैं. इसी क्रम में इन दिनों देहरादून के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चूपानी (Robbers Cave) में देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी का जमकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन ये पर्यटक स्थल बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. यहां पर पार्किंग स्थल के पुस्ते की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

देहरादून के गुच्चूपानी में पर्यटक.


दरअसल, बीते साल 2018 में मॉनसून सीजन के दौरान नदी किनारे बने पार्किंग स्थल के पुस्ते को नदी की धारा ने अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया था. जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है. वहीं, पर्यटक इसी पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं. ऐसे में पुस्ता टूटने पर जान-माल का खतरा बना हुआ है.


वहीं, गुच्चूपानी के कार्यवाहक कैप्टन एसबी गुरुंग का कहना है कि पार्किंग स्थल में पुस्ते के खोखले होने की लिखित शिकायत बीते साल ही पर्यटक विभाग में कर चुके हैं, बावजूद अभीतक खोखले हो चुके इन पुस्तों की मरम्मत नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने विभाग से पीक सीजन होने से पहले मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः भगत दा बोले- कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरीश रावत को नहीं डालते घास

बता दें कि देहरादून शहर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुच्चूपानी पर्यटक स्थल 650 मीटर लंबी और काफी संकरी प्राकृतिक गुफा है. यहां पर गुफा के अंदर जाने पर नदी का पानी ज्यादा गहरा मिलता है. इसके अलावा इस गुफा के भीतर कई झरने भी मौजूद हैं. गर्मियों के मौसम में देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां आनंद उठाने पहुंचते हैं.


इतिहासकारों की मानें तो अंग्रेजों के शासन काल में डकैत किसी डकैती को अंजाम देने के बाद इसी गुफा में आकर छुपा करते थे. जिन्हें अंग्रेजी सेना भी नहीं ढूंढ़ पाती थी. इसी कारण इस गुफा को 'ROBBERS CAVE' भी कहा जाता है.

देहरादूनः गर्मी का मौसम आते ही पर्यटक पहाड़ों और पिकनिक स्थल की ओर रुख करने लगते हैं. इसी क्रम में इन दिनों देहरादून के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चूपानी (Robbers Cave) में देश-विदेश से हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं. साथ ही चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी का जमकर आनंद ले रहे हैं, लेकिन ये पर्यटक स्थल बदहाली के आंसू बहाने को मजबूर है. यहां पर पार्किंग स्थल के पुस्ते की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

देहरादून के गुच्चूपानी में पर्यटक.


दरअसल, बीते साल 2018 में मॉनसून सीजन के दौरान नदी किनारे बने पार्किंग स्थल के पुस्ते को नदी की धारा ने अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया था. जिसकी अभी तक सुध नहीं ली गई है. वहीं, पर्यटक इसी पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं. ऐसे में पुस्ता टूटने पर जान-माल का खतरा बना हुआ है.


वहीं, गुच्चूपानी के कार्यवाहक कैप्टन एसबी गुरुंग का कहना है कि पार्किंग स्थल में पुस्ते के खोखले होने की लिखित शिकायत बीते साल ही पर्यटक विभाग में कर चुके हैं, बावजूद अभीतक खोखले हो चुके इन पुस्तों की मरम्मत नहीं की गई है. साथ ही उन्होंने विभाग से पीक सीजन होने से पहले मामले पर कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़ेंः भगत दा बोले- कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हरीश रावत को नहीं डालते घास

बता दें कि देहरादून शहर से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुच्चूपानी पर्यटक स्थल 650 मीटर लंबी और काफी संकरी प्राकृतिक गुफा है. यहां पर गुफा के अंदर जाने पर नदी का पानी ज्यादा गहरा मिलता है. इसके अलावा इस गुफा के भीतर कई झरने भी मौजूद हैं. गर्मियों के मौसम में देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां आनंद उठाने पहुंचते हैं.


इतिहासकारों की मानें तो अंग्रेजों के शासन काल में डकैत किसी डकैती को अंजाम देने के बाद इसी गुफा में आकर छुपा करते थे. जिन्हें अंग्रेजी सेना भी नहीं ढूंढ़ पाती थी. इसी कारण इस गुफा को 'ROBBERS CAVE' भी कहा जाता है.

Intro:Special

Headline- बदहाली में आंसू बहा रहा राजधानी का गुच्छूपानी पर्यटक स्थल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास तो जरूर कर रही है । लेकिन बात अगर राजधानी देहरादून के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्छूपानी पानी (Robbers Cave) की करें तो आज ये मशहूर पर्यटक और पिकनिक स्थल अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है ।






Body:जैसा कि देश के विभिन्न राज्यों में इन दिनों गर्मी तेजी से बढ़ रही है । ऐसे में वीकेंड पर गुच्छूपानी पर्यटक स्थल में हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। लेकिन अगर हम बात यहां मौजूद पार्किंग स्थल की करें तो यहां का पार्किंग स्थल पिछले मॉनसून सीजन के बाद से ही किसी बड़े खतरे की घंटी बजा रहा है ।

दरअसल पिछले साल यानी कि साल 2018 में मॉनसून सीजन के दौरान नदी किनारे बने यहां के पार्किंग स्थल के पुस्ते को नदी ने अंदर से पूरी तरह खोखला कर दिया है । लेकिन इसके बावजूद इस पर्यटक सीजन में भी दूर दूर से आने वाले पर्यटक इसी पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर रहे हैं । जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि किसी दिन ये पुस्ता टूटता है तो जान माल को कितनी बड़ी हानि पहुंचेगी।

गुछुपानी के वर्तमान कार्यवाहक कैप्टन एस बी गुरुंग बताते हैं की पार्किंग स्थल के पुस्ते के खोखले होने की लिखित शिकायत वो पर्यटक विभाग में पिछले साल ही कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद अब तक भी अंदर से खोखला हो चुके इन पुस्तों की मरम्मत नहीं की गई है। जिसके चलते किसी भी दिन यहां किसी बड़े हादसे के होने का खतरा बना हुआ है।

बाइट- कैप्टन एस. बी गुरुंग कार्यवाहक



Conclusion:बता दें कि देहरादून शहर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुच्छूपानी पर्यटक स्थल एक 650 मीटर लंबी और काफी सक्रिय कहे जाने वाली अद्भुत प्राकृतिक गुफा है। यहां जैसे-जैसे आप गुफा के अंदर घुसते चले जाएंगे वैसे-वैसे नदी का पानी और गहरा होता चला जाता है । इसके अलावा इस खास गुफा के अंदर कई झरने भी मौजूद हैं । जिनका आप गर्मियों के मौसम में आनंद उठा सकते हैं।

वही इस खास गुफा का इतिहास भी बेहद रोचक है जानकार बताते हैं कि अंग्रेजों के शासन काल में डकैत किसी डकैती को अंजाम देने के बाद इसी गुफा में आकर छुपा करते थे । यहां उन्हें अंग्रेजी सेना भी नहीं ढूंढ पाती थी । यही कारण है कि इस गुफा को 'ROBBERS CAVE' भी कहा जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.