देहरादून: 24 अप्रैल को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से हर साल राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें प्रदेश की कुछ पंचायतों को बेहतर विकास कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस बार पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला पुरस्कार समारोह ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए सचिव पंचायती राज हरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से इस साल उत्तराखंड से प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत पिथौरागढ़ को दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 10 दिनों से हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग, आक्रोशित लोगों ने कूड़ा वाहन को भेजा वापस
इसके अलावा क्षेत्रीय पंचायत द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल और क्षेत्र पंचायत जखोली रुद्रप्रयाग को भी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. इस बार यह धनराशि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सभी पंचायतों के खाते में भेजी जाएगी.
इसके साथ ही प्रदेश की चार अन्य पंचायतों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया जा रहा है. जिसमें चाइल्ड फ्रेंडली पंचायत पुरस्कार और लाला जी देशमुख ग्राम गौरव सभा पुरस्कार शामिल है. इसके तहत लाला जी देशमुख ग्राम गौरव सभा पुरस्कार के लिए प्रदेश की एक पंचायत को चयनित किया गया है, जिसे 10 लाख रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा.