ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गरीब, मजदूरों के लिए ये संस्थाएं किसी मसीहा से कम नहीं

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच गरीब और मजदूरों की दयनीय स्थिति सामने आ रही है. वहीं देशभर की कई संस्था और समाजेसवी इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. देहरादून के सहस्त्रधारा में भी करीब 150 मजूदरों को खाना खिलाया जा रहा है, साथ ही उन्हें राशन भी दिया जा रहा है.

DEHRADUN
मजदूरों को खाना खिलाना
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 4:38 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही अन्य राज्यों के मजदूर जो उत्तराखंड में मजदूरी कर रहे थे, वो अब वापस जाने को मजबूर है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम न से तमाम मजदूरों के लिए भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर कई संस्थाएं सड़कों पर उतरी हैं. ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रह जाय.

इसी क्रम में सहस्त्रधारा के गांवों में करीब 150 मजदूर रहते हैं. जिनका पेट भरने का जिम्मा परमधाम संस्था ने उठाया है. जो रोजाना इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराता है. हालांकि, ये संस्था पहले इन मजदूरों को बना हुआ खाना देती थी, लेकिन अब इन मजदूरों को संस्था के माध्यम से कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यही नहीं यह संस्था बच्चों के लिए दूध भी दे रहा है.

मजदूरों को खाना खिलाना

ये भी पढ़े: सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी

समाजसेवी कुलदीप ने बताया कि ये मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जो करीब 150 की संख्या में हैं. यो लोग यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. लिहाजा, लॉकडाउन के दिन से ही उनकी संस्था इन गरीब मजदूरों को खाना मुहैया करा रही है. वहीं बच्चों के लिए दुध भी दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा इन मजदूरों को उनकी संस्था राशन देती रहेगी.

देहरादून: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बाद से ही अन्य राज्यों के मजदूर जो उत्तराखंड में मजदूरी कर रहे थे, वो अब वापस जाने को मजबूर है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम न से तमाम मजदूरों के लिए भुखमरी का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर कई संस्थाएं सड़कों पर उतरी हैं. ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रह जाय.

इसी क्रम में सहस्त्रधारा के गांवों में करीब 150 मजदूर रहते हैं. जिनका पेट भरने का जिम्मा परमधाम संस्था ने उठाया है. जो रोजाना इन मजदूरों को राशन उपलब्ध कराता है. हालांकि, ये संस्था पहले इन मजदूरों को बना हुआ खाना देती थी, लेकिन अब इन मजदूरों को संस्था के माध्यम से कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है. यही नहीं यह संस्था बच्चों के लिए दूध भी दे रहा है.

मजदूरों को खाना खिलाना

ये भी पढ़े: सहस्त्रधारा में कोरोना को हराने के लिए स्थानीय लोगों की पहल, बेरिकेडिंग लगाकर कर रहे ड्यूटी

समाजसेवी कुलदीप ने बताया कि ये मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जो करीब 150 की संख्या में हैं. यो लोग यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. लिहाजा, लॉकडाउन के दिन से ही उनकी संस्था इन गरीब मजदूरों को खाना मुहैया करा रही है. वहीं बच्चों के लिए दुध भी दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा इन मजदूरों को उनकी संस्था राशन देती रहेगी.

Last Updated : Mar 30, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.