ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, राहुल गांधी होंगे शामिल, जन संवाद पर रहेगा जोर - uttarakhand congress latest news

दिल्ली मे उत्तराखंड कांग्रेस की हाईकमान के साथ मीटिंग खत्म हो गई है. दिल्ली कांग्रेस मुख्याल में हुई इस बैठक में उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही बैठक में कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए रोडमैप तैयार किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:21 PM IST

उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस

देहरादून: दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. दिल्ली में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें राज्यभर में पद यात्रा निकालने का फैसला सबसे महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड में निकाली जाने वाली कांग्रेस का पदयात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव पर हुई बात: दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई.

  • राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे जी, श्री राहुल गांधी जी एवं श्री के.सी.वेणुगोपाल जी के नेतृत्व में AICC HQ में आज उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न ज्वलंत विषयों पर एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।

    इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष… pic.twitter.com/s9btThD48O

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा: बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि आज की बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार किया गया है. इसके साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने, पलायन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.
पढ़ें- राहुल गांधी व खड़गे उत्तराखंड की रणनीति पर 13 जुलाई को करेंगे समीक्षा, सभी पांच लोकसभा सीटों पर होगा फोकस

पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस: माहरा ने कहा कि, इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक ले जाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखंड के नौजवान प्रभावित हुए हैं. उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है. यहां का हर नौजवान फौज में जाना चाहता है, मगर अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा का जल्द ही रोडमैप तैयार किया जाएगा.
पढ़ें- दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कमजोर लोगों की आवाज उठाएगी कांग्रेस: वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा देवभूमि उत्तराखंड आज कई चुनौतियों का सामना कर रही है. राज्य में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस का संगठन समाज के कमजोर लोगों की आवाज निरंतर उठाता रहेगा.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. सभी नेताओं ने दिल खोलकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखी. नेताओं को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिला है. उन्होंने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है.

उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस

देहरादून: दिल्ली में आज उत्तराखंड कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. दिल्ली में हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिसमें राज्यभर में पद यात्रा निकालने का फैसला सबसे महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड में निकाली जाने वाली कांग्रेस का पदयात्रा में राहुल गांधी भी शामिल होंगे.

लोकसभा चुनाव पर हुई बात: दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे. नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई.

  • राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड़गे जी, श्री राहुल गांधी जी एवं श्री के.सी.वेणुगोपाल जी के नेतृत्व में AICC HQ में आज उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं के साथ उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न ज्वलंत विषयों पर एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।

    इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष… pic.twitter.com/s9btThD48O

    — Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कई ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा: बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि आज की बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार किया गया है. इसके साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने, पलायन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.
पढ़ें- राहुल गांधी व खड़गे उत्तराखंड की रणनीति पर 13 जुलाई को करेंगे समीक्षा, सभी पांच लोकसभा सीटों पर होगा फोकस

पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस: माहरा ने कहा कि, इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक ले जाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखंड के नौजवान प्रभावित हुए हैं. उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है. यहां का हर नौजवान फौज में जाना चाहता है, मगर अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे. इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे. यात्रा का जल्द ही रोडमैप तैयार किया जाएगा.
पढ़ें- दिल्ली में हाईकमान के साथ उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कमजोर लोगों की आवाज उठाएगी कांग्रेस: वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा देवभूमि उत्तराखंड आज कई चुनौतियों का सामना कर रही है. राज्य में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस का संगठन समाज के कमजोर लोगों की आवाज निरंतर उठाता रहेगा.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई. सभी नेताओं ने दिल खोलकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखी. नेताओं को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिला है. उन्होंने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.