ETV Bharat / state

विदेशी 'मेहमानों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, फोचार्ड ने बढ़ाई खूबसूरती

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज पर विदेशी पक्षियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इन दिनों आसन बैराज पर रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड जैसे पक्षी बैराज की सुंदरता बढ़ा रहे हैं.

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 12:33 PM IST

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है.

विकासनगर : सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं.

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है.

बता दें कि अक्टूबर महीने में ही विदेशी मेहमानों का आसन बैराज में आना शुरू हो जाता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या नवंबर में बढ़ने लगती है. इन दिनों आसन बैराज रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड, गर्ल, कॉमन कूड आदि 20 प्रजातियों की विदेशी पक्षियों से गुलजार है. सूरज की किरणों के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट की आवाजों से पानी में अठखेलियां करते हुए पक्षियों का सुंदर और विंघम नजारा देखते ही बनता है.

यह भी पढ़ें-औली में प्रस्तावित स्कीइंग रेस की तैयारियां तेज, स्लोप का किया गया निरीक्षण

डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 प्रजातियों के विदेशी पक्षी आसन कंजर्वेशन में पहुंच चुके हैं. इनकी देखभाल के लिए सुरक्षा हेतु फॉरेस्ट गार्ड लगाए गए हैं, जो नियमित गश्त करते हैं.

विकासनगर : सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं.

सर्दी बढ़ते ही आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है.

बता दें कि अक्टूबर महीने में ही विदेशी मेहमानों का आसन बैराज में आना शुरू हो जाता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या नवंबर में बढ़ने लगती है. इन दिनों आसन बैराज रूडी, सैलेड, सुर्खाब, फोचार्ड, गर्ल, कॉमन कूड आदि 20 प्रजातियों की विदेशी पक्षियों से गुलजार है. सूरज की किरणों के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट की आवाजों से पानी में अठखेलियां करते हुए पक्षियों का सुंदर और विंघम नजारा देखते ही बनता है.

यह भी पढ़ें-औली में प्रस्तावित स्कीइंग रेस की तैयारियां तेज, स्लोप का किया गया निरीक्षण

डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 प्रजातियों के विदेशी पक्षी आसन कंजर्वेशन में पहुंच चुके हैं. इनकी देखभाल के लिए सुरक्षा हेतु फॉरेस्ट गार्ड लगाए गए हैं, जो नियमित गश्त करते हैं.

Intro:विकासनगर सर्दिया बढ़ते ही विकास नगर के आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है सर्दी बढ़ते ही विदेशी पक्षियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इन विदेशी मेहमानों को देखने के लिए यहां पर्यटक भी उमड़ रहे हैं


Body:विकासनगर के आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है जहां-जहां सदिया बढ़ती है परंतु पक्षियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है अक्टूबर महीने में ही विदेशी मेहमानों का आसन बैराज में आना शुरू हो जाता है धीरे-धीरे इनकी संख्या नवंबर में बढ़नी शुरू हो जाती है इन दिनों आसन बैराज में रूडी ,सैलेड ,सुर्खाब ,फोचार्ड, गर्ल ,कॉमन कूड, आदि 20 प्रजातियों की विदेशी पक्षियों से आसन बैराज की सुंदरता और बढ़ा देता है सूरज की किरणों के साथ ही पक्षियों की चहचहाहट की आवाजों से पानी में अठखेलियां करते हुए पक्षियों का सुंदर और विंघम नजारा देखते ही बनता है


Conclusion:डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि वर्तमान में लगभग 20 प्रजातियां के विदेशी पक्षी आसन कंजर्वेशन में पहुंच चुके हैं और इनकी देखभाल के लिए सुरक्षा हेतु फारेस्ट गार्ड लगाए गए हैं जो नियमित गश्त करते हैं

बाइट _दीपचंद आर्य_ डीएफओ चकराता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.