ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, नर्सिंग छात्राएं भी आई पॉजिटिव, FRI में नए केस मिले

उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1560 नए मामले सामने आए हैं. वहीं शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज की 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके अलावा वन अनुसंधान संस्थान में भी फिर कोरोना के नए मरीज मिले हैं.

corona positive
corona positive
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 10:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना 10 गुना तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 10.25 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात देहरादून में बने हुए हैं. यहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College Lab) के स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) डीम्ड विश्वविद्यालय के आठ छात्र समेत 10 लोग पॉजिटिव (employees and students found corona positive) आए हैं.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज का अहम योगदान है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी प्रदेश में एम्स के बाद सबसे बड़ी संख्या में दून हॉस्पिटलों में ही मरीजों का इलाज किया गया था, लेकिन अब प्रदेश में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दून मेडिकल कॉलेज भी इससे अछूता नहीं रह गया है.

पढ़ें- बीते 24 घंटे में 1560 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 3 हजार पार

जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उधर नर्सिंग कॉलेज में भी 7 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. चिंता की बात यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की कोविड जांच पर भी इसका असर पड़ सकता है.

वहीं एफआरआई परिसर में फिर कोरोना की आहट से विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली से आए आईएफएस अधिकारियों के कोरोना वायरस मिलने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जबकि अब एफआरआई के शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय में भी करीब 8 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यही नहीं यहां के स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद कई कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना 10 गुना तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 10.25 तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात देहरादून में बने हुए हैं. यहां बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College Lab) के स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं वन अनुसंधान संस्थान (Forest Research Institute) डीम्ड विश्वविद्यालय के आठ छात्र समेत 10 लोग पॉजिटिव (employees and students found corona positive) आए हैं.

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज का अहम योगदान है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी प्रदेश में एम्स के बाद सबसे बड़ी संख्या में दून हॉस्पिटलों में ही मरीजों का इलाज किया गया था, लेकिन अब प्रदेश में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दून मेडिकल कॉलेज भी इससे अछूता नहीं रह गया है.

पढ़ें- बीते 24 घंटे में 1560 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केस 3 हजार पार

जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उधर नर्सिंग कॉलेज में भी 7 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. चिंता की बात यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की कोविड जांच पर भी इसका असर पड़ सकता है.

वहीं एफआरआई परिसर में फिर कोरोना की आहट से विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली से आए आईएफएस अधिकारियों के कोरोना वायरस मिलने के बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, जबकि अब एफआरआई के शिक्षण संस्थान विश्वविद्यालय में भी करीब 8 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यही नहीं यहां के स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद कई कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.