ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: देहरादून में दर्ज हुए सबसे अधिक मुकदमे, इस जिले से नहीं आया कोई केस - उत्तराखंड पुलिस

उत्तराखंड में मतदान के दिन पुलिस काफी सक्रिय रही. यही वजह है कि चुनावी अपराधों के तहत पुलिस ने एक दिन में कई मुकदमे दर्ज किए. जिनमें सबसे ऊपर देहरादून जिला रहा. जबकि, बागेश्वर जिले से कोई भी केस सामने नहीं आया.

many cases registered for electoral offences
देहरादून में दर्ज हुए सबसे अधिक मुकदमे
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 10:24 PM IST

देहरादून: 8 जनवरी को प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 14 फरवरी मतदान के दिन तक चुनावी अपराधों के तहत राज्यभर में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 13 जनपदों में आचार संहिता लागू होने से लेकर मतदान के दिन तक अलग-अलग धाराओं में कुल 190 मुकदमे दर्ज हुए.

देहरादून में सबसे ज्यादा मुकदमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान के दिन 14 फरवरी को सबसे अधिक मुकदमे देहरादून में दर्ज किए गए. जिले में मतदान दिवस के दिन कुल 50 मुकदमे दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

वहीं, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जनपद में सबसे अधिक 41 और तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 31 मुकदमे दर्ज किए गए. वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर मतदान दिवस तक बागेश्वर ही एक मात्र ऐसा जिला रहा, जहां चुनाव से संबंधित कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

मतदान के दिन जिलेवार दर्ज केस-

जिलाआईपीसीलोक प्रतिनिधित्व अधिनियमआईपीसी+आपदा प्रबंधन अधिनियमआईपीसी+लोक प्रतिनिधित्व अधिनियमविरूपण अधिनियमकुल
देहरादून3-363850
हरिद्वार4-234-31
पौड़ी3--7-10
टिहरी--4--4
चमोली--5--5
रुद्रप्रयाग--4--4
उत्तरकाशी--81-9
यूएस नगर1321511-41
नैनीताल8-101524
पिथौरागढ़--71-8
अल्मोड़ा--12-3
चंपावत--1--1
बागेश्वर-----0
कुल312813343190

देहरादून: 8 जनवरी को प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से 14 फरवरी मतदान के दिन तक चुनावी अपराधों के तहत राज्यभर में ताबड़तोड़ मुकदमे दर्ज हुए. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 13 जनपदों में आचार संहिता लागू होने से लेकर मतदान के दिन तक अलग-अलग धाराओं में कुल 190 मुकदमे दर्ज हुए.

देहरादून में सबसे ज्यादा मुकदमा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान के दिन 14 फरवरी को सबसे अधिक मुकदमे देहरादून में दर्ज किए गए. जिले में मतदान दिवस के दिन कुल 50 मुकदमे दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ेंः खटीमा में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, नाराज परिजनों ने लगाया जाम

वहीं, दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जनपद में सबसे अधिक 41 और तीसरे नंबर पर हरिद्वार में 31 मुकदमे दर्ज किए गए. वहीं, दूसरी तरफ चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर मतदान दिवस तक बागेश्वर ही एक मात्र ऐसा जिला रहा, जहां चुनाव से संबंधित कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ.

मतदान के दिन जिलेवार दर्ज केस-

जिलाआईपीसीलोक प्रतिनिधित्व अधिनियमआईपीसी+आपदा प्रबंधन अधिनियमआईपीसी+लोक प्रतिनिधित्व अधिनियमविरूपण अधिनियमकुल
देहरादून3-363850
हरिद्वार4-234-31
पौड़ी3--7-10
टिहरी--4--4
चमोली--5--5
रुद्रप्रयाग--4--4
उत्तरकाशी--81-9
यूएस नगर1321511-41
नैनीताल8-101524
पिथौरागढ़--71-8
अल्मोड़ा--12-3
चंपावत--1--1
बागेश्वर-----0
कुल312813343190
Last Updated : Feb 15, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.