ETV Bharat / state

विकासनगर: विदेशी 'पक्षियों' से गुलजार हुआ आसन बैराज, पर्यटकों की उमड़ी भीड़ - foreign species of birds in asan barrage vikasnagar

आसन बैराज देहरादून जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है.

asan barrage vikasnagar
asan barrage vikasnagar
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 11:56 AM IST

विकासनगर: सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं. इन दिनों विदेशी पक्षियों के आगमन से पक्षी प्रेमी भी आसन बैराज पहुंचकर इन्हें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए आसन झील स्वर्ग से कम नहीं है.

बता दें कि, यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है. यह लगभग 4 किलोमीटर भूमि में फैला हुआ है. पानी की सतह नीचे जाने के बावजूद ये पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. यही स्थिति पक्षी प्रेमियों के लिए भी उत्तम पर्यटन स्थल के रूप में उन्हें यहां आने के लिए विवश करती है. देश विदेश की प्रजातियों के पक्षियों के कलरव और कोलाहल पक्षी प्रेमियों को गानों जैसा सुकून देते हैं. कई पक्षी जैसे मल्लार्डस, सुर्खाब, गडवाल, नार्दन सावलर और कहीं अन्य विदेशी पक्षी यहां देखे जा सकते हैं.

विदेशी 'पक्षियों' से गुलजार हुआ आसन बैराज.

आसन बैराज में सर्दियों के मौसम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के विदेशी पक्षियों देखा जा सकता है. अक्टूबर से नवंबर और फरवरी से मार्च तक की अवधि में यहां पक्षियों को देखने का सबसे अच्छा समय है.

पढ़ें: हरिद्वार में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

चकराता वन प्रभाग के वन दरोगा प्रदीप सक्सेना ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. जोकि मार्च के अंत तक यहां रहते हैं और मार्च में अपने देश चले जाते हैं. अभी करीब 16 प्रजाति के विदेशी पक्षी यहां पहुंचे हैं. जिसमें अभी कई प्रजातियां धीरे-धीरे यहां पहुंच रही है. पक्षी प्रेमियों का आना भी लगातार जारी है, तो वहीं पक्षियों का आना भी लगातार जारी है.

विकासनगर: सर्दी बढ़ते ही विकासनगर आसन बैराज विदेशी पक्षियों से गुलजार होने लगा है. इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटक भी उमड़ रहे हैं. इन दिनों विदेशी पक्षियों के आगमन से पक्षी प्रेमी भी आसन बैराज पहुंचकर इन्हें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए आसन झील स्वर्ग से कम नहीं है.

बता दें कि, यह उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और पक्षी प्रेमी पहुंचते हैं. आसन बैराज में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं. पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह काफी सुंदर है. यह लगभग 4 किलोमीटर भूमि में फैला हुआ है. पानी की सतह नीचे जाने के बावजूद ये पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. यही स्थिति पक्षी प्रेमियों के लिए भी उत्तम पर्यटन स्थल के रूप में उन्हें यहां आने के लिए विवश करती है. देश विदेश की प्रजातियों के पक्षियों के कलरव और कोलाहल पक्षी प्रेमियों को गानों जैसा सुकून देते हैं. कई पक्षी जैसे मल्लार्डस, सुर्खाब, गडवाल, नार्दन सावलर और कहीं अन्य विदेशी पक्षी यहां देखे जा सकते हैं.

विदेशी 'पक्षियों' से गुलजार हुआ आसन बैराज.

आसन बैराज में सर्दियों के मौसम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के विदेशी पक्षियों देखा जा सकता है. अक्टूबर से नवंबर और फरवरी से मार्च तक की अवधि में यहां पक्षियों को देखने का सबसे अच्छा समय है.

पढ़ें: हरिद्वार में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व

चकराता वन प्रभाग के वन दरोगा प्रदीप सक्सेना ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में विदेशी पक्षियों का आना शुरू हो जाता है. जोकि मार्च के अंत तक यहां रहते हैं और मार्च में अपने देश चले जाते हैं. अभी करीब 16 प्रजाति के विदेशी पक्षी यहां पहुंचे हैं. जिसमें अभी कई प्रजातियां धीरे-धीरे यहां पहुंच रही है. पक्षी प्रेमियों का आना भी लगातार जारी है, तो वहीं पक्षियों का आना भी लगातार जारी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.