देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत 14 जुलाई की रात को मिंत्रा कोरियर कंपनी में लूट कि घटना को अंजाम दिया गया था. लूट में शामिल फरार इनामी आरोपी को कल रात पानीपत से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा लूट में शामिल अन्य चार आरोपियों को घटना के दो दिन बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बता दें कि 14 जुलाई की रात में मिंत्रा कोरियर कंपनी के मैनेजर विष्णु कांत शुक्ला के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई थी. जिसमें कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कंपनी के ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर करीब एक लाख की नगदी लूट ली गई है. मैनेजर की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस टीम द्वारा घटना के दो दिन बाद ही आरोपी शुभम, मोहित, सोनित और राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़े : पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर SC/ ST कर्मचारी मुखर, जताया विरोध
वहीं, गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक आरोपी मनोज जो कि लूट में शामिल था. जो फरार चल रहा था और पुलिस द्वारा आरोपी मनोज के गिरफ्तारी के लिए ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर पानीपत क्षेत्र में आरोपी की तलाश के लिए टीम को भेजा गया था, जिसको अनाज मंडी पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया. थाना नेहरू कॉलोनो प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी मनोज 14 जुलाई से फरार चल रहा था. एसएसपी के निर्देशन पर मनोज पर ढाई हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. जिसे पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया.