ETV Bharat / state

योग नगरी की मनीषा ने योग में लहराया परचम, नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - rishikesh latest news

ऋषिकेश की मनीषा नामदेव ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. वहीं, मनीषा नामदेव के गोल्ड जीतने पर तमाम नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. मनीषा ने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता और योग गुरुओं को श्रेय दिया है.

manisha- namdev
मनीषा नामदेव
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:21 AM IST

ऋषिकेश: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित नेशनल योगा चैंपियनशिप में ऋषिकेश की मनीषा नामदेव ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने मनीषा नामदेव के गोल्ड जीतने पर बधाई दी है.

ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर खुर्द निवासी राष्ट्रीय योग खिलाड़ी मनीषा नामदेव के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में 25 से 27 मार्च तक नेशनल योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें 20 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान 30 से 40 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. मनीषा ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतकर वह काफी खुश हैं, वहीं उन्होंने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता और योग गुरुओं को श्रेय दिया है.

उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है. कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के दौरान योग प्रतिभागियों के लिए मददगार साबित हुआ है. योग के बलबूते ही कई सिने स्टार उम्रदराज होने के बावजूद खुद के शरीर को हष्ट पुष्ट बनाए हैं. उन्होंने दावा किया कि वह फिर से अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम इसी प्रकार रोशन करती रहेगी.

पढ़ें-कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

वहीं, मनीषा की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भाजपा नेत्री सीमा रानी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला, कांग्रेस नेता रवि जैन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा को बधाई दी है.

ऋषिकेश: हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित नेशनल योगा चैंपियनशिप में ऋषिकेश की मनीषा नामदेव ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने मनीषा नामदेव के गोल्ड जीतने पर बधाई दी है.

ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर खुर्द निवासी राष्ट्रीय योग खिलाड़ी मनीषा नामदेव के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में 25 से 27 मार्च तक नेशनल योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें 20 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान 30 से 40 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है. मनीषा ने बताया कि गोल्ड मेडल जीतकर वह काफी खुश हैं, वहीं उन्होंने इस सफलता के लिए अपने माता-पिता और योग गुरुओं को श्रेय दिया है.

उन्होंने बताया कि योग करने से शरीर तंदुरुस्त रहता है. कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के दौरान योग प्रतिभागियों के लिए मददगार साबित हुआ है. योग के बलबूते ही कई सिने स्टार उम्रदराज होने के बावजूद खुद के शरीर को हष्ट पुष्ट बनाए हैं. उन्होंने दावा किया कि वह फिर से अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम इसी प्रकार रोशन करती रहेगी.

पढ़ें-कूड़ा प्रबंधन और संपत्ति कर को लिंक करने वाली पहली नगर पालिका बनी मुनि की रेती, बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास

वहीं, मनीषा की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भाजपा नेत्री सीमा रानी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला, कांग्रेस नेता रवि जैन सहित कई जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मनीषा को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.