मसूरी: सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने मसूरी-देहरादून मार्ग के चौड़ीकरण में घोटाले का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जांच की मांग की है.
मनीष गोनियाल का आरोप है कि मसूरी-देहरादून मार्ग के चौड़ीकरण में हुए घोटाले के साथ ही गलोगी पावर हाउस के पास पहाड़ के पूरे भाग को भूस्खलन की जद में छोड़ दिया गया. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पहाड़ से हो रहे भूस्खलन के कारण कभी भी जानमाल का नुकसान हो सकता है.
पढ़ें- मसूरी-चंबा हाईवे पर बालाघाट में 2 साल से रूका काम, लोगों में आक्रोश
मनीष गोनियाल ने एसडीएम मसूरी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है. उन्होंने कहा है कि मसूरी-देहरादून मार्ग के चौड़ीकरण में धांधली हुई है. इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. ठेकेदारों ने बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल कर पहाड़ को बेतरतीब तरीके से काटा है. इसके पहाड़ी को काफी नुकसान हुआ है. पहाड़ी को काटने के बाद उसका ट्रीटमेंट भी नहीं किया है. इसके अलावा सड़क के किनारे पर पुश्ते भी नहीं लगाए गए. मसूरी-देहरादून मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है.