ETV Bharat / state

भतीजी के साथ गंगा में छलांग लगाने वाले मनीष का शव भी हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस - ऋषिकेश डूबने का समाचार

30 मार्च को ऋषिकेश में चाचा भतीजी ने गंगा में छलांग लगा दी थी. 5 अप्रैल को भतीजी का शव बरामद हो गया था. अब चाचा का शव भी एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. शव की पहचान मनीष के रूप में हुई है. पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगा रही है.

Manish body recovered
ऋषिकेश गंगा में डूबने की खबर
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:48 AM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराथू पुल के नीचे गंगा में बहे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने शिवपुरी में बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान परिजनों ने कर ली है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

शुक्रवार को शिवपुरी क्षेत्र में गंगा में बहे एक पर्यटक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम को शिवपुरी में एक युवक का शव बरामद हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने शव गंगा से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि युवक कुछ दिन पहले सिराथू पुल के नीचे अपनी भतीजी के साथ गंगा में बह गया था.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मृतक का नाम मनीष है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मनीष की भतीजी शिवानी का शव 2 दिन पहले बैराज के जलाशय से बरामद किया गया था. बता दें कि घटना वाले दिन चाचा भतीजी के चप्पल और बैग गंगा किनारे मिले थे. इस नजारे को देखने के बाद से ही पुलिस चाचा भतीजी के गंगा में बहने की आशंका जता रही थी.
ये भी पढ़ें: चाचा ने 12 साल की भतीजी के साथ उठाया खौफनाक कदम, गंगा में लगाई छलांग

भतीजी का शव गंगा में मिला तो पुलिस की आशंका सच में बदलती हुई दिखाई दी. एसडीआरएफ के सर्च ऑपरेशन में चाचा का शव भी बरामद हुआ है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि चाचा भतीजी किस प्रकार गंगा किनारे पहुंचे और कैसे गंगा में बह कर दोनों की मौत हो गई.

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराथू पुल के नीचे गंगा में बहे युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने शिवपुरी में बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान परिजनों ने कर ली है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

शुक्रवार को शिवपुरी क्षेत्र में गंगा में बहे एक पर्यटक की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम को शिवपुरी में एक युवक का शव बरामद हुआ. एसडीआरएफ की टीम ने शव गंगा से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि युवक कुछ दिन पहले सिराथू पुल के नीचे अपनी भतीजी के साथ गंगा में बह गया था.

एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मृतक का नाम मनीष है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मनीष की भतीजी शिवानी का शव 2 दिन पहले बैराज के जलाशय से बरामद किया गया था. बता दें कि घटना वाले दिन चाचा भतीजी के चप्पल और बैग गंगा किनारे मिले थे. इस नजारे को देखने के बाद से ही पुलिस चाचा भतीजी के गंगा में बहने की आशंका जता रही थी.
ये भी पढ़ें: चाचा ने 12 साल की भतीजी के साथ उठाया खौफनाक कदम, गंगा में लगाई छलांग

भतीजी का शव गंगा में मिला तो पुलिस की आशंका सच में बदलती हुई दिखाई दी. एसडीआरएफ के सर्च ऑपरेशन में चाचा का शव भी बरामद हुआ है. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि चाचा भतीजी किस प्रकार गंगा किनारे पहुंचे और कैसे गंगा में बह कर दोनों की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.