ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर मंडी पहुंचे सचिव, लिया फल और सब्जी के दामों का जायजा - देहरादून हिंदी समाचार

मंडी सचिव फल और सब्जियों के फुटकर रेट जानने के लिए ग्राहक बनकर खुद ही मंडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि फुटकर व्यापारी मंडी समिति द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार ही फल और सब्जी बेच रहे हैं.

Dehradun
ग्राहक बनकर मंडी पहुंचे मंडी सचिव
author img

By

Published : May 15, 2021, 4:45 PM IST

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शहर में फुटकर विक्रेता फल और सब्जियों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. लोगों की शिकायत पर मंडी सचिव विजय थपलियाल फल और सब्जियों के रेट जानने के लिए ग्राहक बन कर खुद फुटकर विक्रेताओं से सब्जी और फलों के भाव जानने के लिए निकल पड़े.

जानकारी के मुताबिक मंडी सचिव की ओर से निरंजनपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही वो रोजाना सब्जियों और फलों के फुटकर दामों की जानकारी कर रहे हैं. वहीं, जब शनिवार को मंडी का जाएजा लिया तो निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मंडी स्थल पर एक फर्म की ओर से काफी अतिक्रमण किया गया था. साथ ही फर्म पर लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा थी.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी फल पककर हैं तैयार, मंडी और बाजार का इंतजार

जिस पर मंडी सचिव ने फर्म पर 10 हजार का जुर्माना लगाया. साथ ही बिना मास्क घूम रहे 15 लोगों का चालान कर उनसे मौके से 4,400 रुपए वसूले. मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि सरकार की नई नियमावली के तहत अब निरंजनपुर मंडी रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलेगी. साथ ही यहां आमजन का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. उन्होंने बताया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए मंडी में भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: यह हाथी हत्या के जुर्म में डेढ़ साल से है कैद में, अब होने वाला है रिहा

वहीं, मंडी सचिव विजय थपलियाल ने आढ़तियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों पर लोगों की अनावश्यक भीड़ न जमा होने दें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और लोगों से भी कराएं. उन्होंने बताया कि आज वो खुद मंडी में फल और सब्जियों के दाम जानने के लिए ग्राहक बन कर गए थे. सभी विक्रेता मंडी समिति द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार ही फल और सब्जियों को बेच रहे हैं.

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के दौरान शहर में फुटकर विक्रेता फल और सब्जियों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. लोगों की शिकायत पर मंडी सचिव विजय थपलियाल फल और सब्जियों के रेट जानने के लिए ग्राहक बन कर खुद फुटकर विक्रेताओं से सब्जी और फलों के भाव जानने के लिए निकल पड़े.

जानकारी के मुताबिक मंडी सचिव की ओर से निरंजनपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही वो रोजाना सब्जियों और फलों के फुटकर दामों की जानकारी कर रहे हैं. वहीं, जब शनिवार को मंडी का जाएजा लिया तो निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मंडी स्थल पर एक फर्म की ओर से काफी अतिक्रमण किया गया था. साथ ही फर्म पर लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा थी.

ये भी पढ़ें: पहाड़ी फल पककर हैं तैयार, मंडी और बाजार का इंतजार

जिस पर मंडी सचिव ने फर्म पर 10 हजार का जुर्माना लगाया. साथ ही बिना मास्क घूम रहे 15 लोगों का चालान कर उनसे मौके से 4,400 रुपए वसूले. मंडी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि सरकार की नई नियमावली के तहत अब निरंजनपुर मंडी रात में 2 बजे से सुबह 6 बजे तक खुलेगी. साथ ही यहां आमजन का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. उन्होंने बताया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए मंडी में भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: यह हाथी हत्या के जुर्म में डेढ़ साल से है कैद में, अब होने वाला है रिहा

वहीं, मंडी सचिव विजय थपलियाल ने आढ़तियों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों पर लोगों की अनावश्यक भीड़ न जमा होने दें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और लोगों से भी कराएं. उन्होंने बताया कि आज वो खुद मंडी में फल और सब्जियों के दाम जानने के लिए ग्राहक बन कर गए थे. सभी विक्रेता मंडी समिति द्वारा जारी रेट लिस्ट के अनुसार ही फल और सब्जियों को बेच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.